Move to Jagran APP

Bokaro: सीमा व‍िवाद में उलझी दो थानों की पुल‍िस... मौका देखकर फरार हो गए अपराधी

चीरा चास ओपी के पदाधिकारी ने कहा कि वारदात सेक्टर छह थाना इलाके में हुई है तो पीड़ित महिला अपने स्वजन के साथ वहां गई। सेक्टर छह थाना इंचार्ज उज्जल साव सहयोगियों के साथ पुल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के बीच इलाका को लेकर कहासुनी होती रही।

By Arvind kumar SinghEdited By: Atul SinghPublished: Tue, 13 Sep 2022 09:17 PM (IST)Updated: Wed, 14 Sep 2022 03:06 PM (IST)
Bokaro:  सीमा व‍िवाद में उलझी दो थानों की पुल‍िस... मौका देखकर फरार हो गए अपराधी
चीरा चास ओपी के पदाधिकारी ने कहा कि वारदात सेक्टर छह थाना इलाके में हुई है \\

 जागरण संवाददाता, बोकारो: कप्तान कितना भी प्रयास कर ले जब उसके जवान असहयोग पर उतारू हो जाएं, तो लक्ष्य हासिल करना टेढ़ी खीर हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल बोकारो में है। इंस्पेक्टर पर कार्रवाई का पावर डीआइजी को है। इसलिए अपराध पर नियंत्रण के लिए कप्तान का आदेश मानने को अधिकारी तैयार नहीं हैं। इसका बड़ा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला, जब चीरा चास स्थित पांडे पुल के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग हो गई। पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने के बजाय सीमा विवाद में भिड़ी रही। दस घंटे तक यह तय नहीं हो सका कि वारदात किस थाना क्षेत्र में हुई थी।

loksabha election banner

पुलिस की यह कार्यप्रणाली बदमाशों को भागने में मददगार साबित हुई। शायद यही वजह है कि हर माह क्राइम मीटिंग में कप्तान के तमाम दिशा-निर्देश के बावजूद अपराध का ग्राफ घट नहीं रहा है। फिलहाल बात कप्तान तक गई तब सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और यह तय हुआ कि चास थाना पुलिस इस मामले में महिला का फर्दबयान लेगी, जहां भी वह घटना बताएगी वहां प्राथमिकी लिखी जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान भी लिया जाएगा। घटना के दस घंटे बाद ही जब महिला का बयान हुआ तब पुलिस ने इंजरी रिपोर्ट लिखी और महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया। यह है मामला- चीरा चास के बसेरा कुंज विहार प्लाट संख्या 116 निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान संतोष कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी बेटे को एमजीएम स्कूल छोड़ने स्कूटी से गई थीं। बेटे को छोड़कर वह स्कूल से लौट रहीं थीं। बकौल लक्ष्मी वह पांडेय पुल पर पहुंची, उनके पीछे-पीछे आ रहे हाफ पैंट पहने तीस वर्षीय बाइक बदमाश ने अपनी बाइक उनके आगे खड़ी कर दी। वह हड़बड़ा कर अपनी स्कूटी रोकीं। इसी बीच दाहिनी ओर से दूसरे बाइक पर सवार दो युवकों ने उनेके गले से सोने की चेन झपट ली। इस छीनाझपटी में वह भी स्कूटी समेत गिर पड़ी।

महिला के चेहरे व पैर-हाथ में गंभीर चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बदमाश चीरा चास की ओर भाग निकले। महिला को स्थानीय लोगों ने चीरा चास के एक मेडिकल हाल में प्राथमिक उपचार कराया और पुलिस व स्वजनों को सूचना भी दिए। महिला की स्कूटी से ही एक स्थानीय युवक ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। इधर महिला के स्वजन व चीरा चास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ शुरू हुई। बात इलाका को लेकर फंस गई।

दोनों थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे पुल पर

चीरा चास ओपी के पदाधिकारी ने कहा कि वारदात सेक्टर छह थाना इलाके में हुई है तो पीड़ित महिला अपने स्वजन के साथ वहां गई। सेक्टर छह थाना इंचार्ज उज्जल साव सहयोगियों के साथ पुल पहुंचे। जहां सेक्टर छह थाना व चीरा चास ओपी पुलिस अधिकारियों के बीच इलाका को लेकर कहासुनी होती रही। स्थानीय लोग जहां घटनास्थल बता रहे थे उसके कुछ आगे पुल पर महिला ने घटनास्थल बता दिया। सेक्टर छह थाना पुलिस का कहना था कि वह महिला की बात मानेगी। वहीं चास की पुलिस का कहना था कि महिला घटना के बाद बेहोश हो गई। स्थानीय लोग सेक्टर छह में घटनास्थल बता रहे हैं। चास इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम भी मौके पर पहुंचे। बात इसके बाद भी नहीं बनीं। सिटी डीएसपी इसके बाद आए और मामला शांत कराए। इधर घायल महिला भी पुलिस वालों के प्रश्नों का जवाब देती रही।

वर्जन

कोई सीमा विवाद नहीं था। महिला का बयान चास थाना पुलिस को लेने को कहा गया है, जहां भी घटनास्थल वह बताएगी वहां प्राथमिकी लिखी जाएगी। पुलिस बदमाशों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

कुलदीप कुमार, सिटी डीएसपी बोकारो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.