Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द उड़ान भरने को तैयार Bokaro Airport, प्रशासन ने बढ़ाई रफ्तार

    By Birendra Kumar Pandey Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Tue, 02 Dec 2025 09:47 AM (IST)

    Bokaro News: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार है, प्रशासन ने तेजी दिखाई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कुछ बदलावों का सुझाव दिया, जिस पर प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बोकारो। Bokaro Airport: बोकारो एयरपोर्ट को जल्द संचालित करने के लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। इसी क्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोमवार शाम एयरपोर्ट परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro Airport Inspection

    उन्होंने स्थल पर मौजूद विभिन्न सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों और स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से आकलन करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर में हाई मास्क लाइट की खरीद एवं शीघ्र स्थापना का निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि बेहतर प्रकाश व्यवस्था से सुरक्षा मानकों में वृद्धि होगी और एयरपोर्ट संचालन सुचारू रूप से किया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

    उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास की झाड़ियों, घास व अनियमित रूप से फैली वनस्पतियों की तुरंत सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, दृश्यता और सुरक्षा मानकों को उच्च स्तर पर बनाए रखना अनिवार्य है, क्योंकि एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर हर सुविधा का समय पर उपलब्ध होना प्रशासन की प्राथमिकता है।

    उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) और बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन को तय समय सीमा के भीतर सभी सुधारात्मक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों से आपसी समन्वय को प्राथमिकता देने पर जोर दिया, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

    निरीक्षण के दौरान एसी मो. मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ. ए. बी. प्रसाद, डीडीएमओ शक्ति कुमार, बीएसएल के सीजीएम उड्डयन तथा एएआइ के बोकारो प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट को उत्कृष्ट सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण के साथ विकसित करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

    उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएँ।