Move to Jagran APP

LIVE Bermo By Election Result 2020: 11वें चरण के बाद कुमार जयमंगल 11756 मतों से आगे

LIVE Bermo By Election Result 2020 बेरमो में 11वें चरण की मतगणना की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 11756 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को 58543 मत मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 46787 वोट मिले हैं।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 09:01 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 01:08 PM (IST)
LIVE Bermo By Election Result 2020: 11वें चरण के बाद कुमार जयमंगल 11756 मतों से आगे
मतगणना केंद्र में मंगलवार की सुबह स्थिति का जायजा लेते उपायुक्‍त व चास एसडीएम

जेएनएन, बोकारो: बेरमो में 11वें चरण की मतगणना की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 11756 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को 58543 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 46787 वोट मिले हैं।

loksabha election banner

बेरमो में विधानसभा उपचुनाव के दसवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 10398 मतों से आगे थे। दसवें राउंड में कांग्रेस प्रत्‍‍‍‍‍‍‍याशी को 52638 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्‍याशी योगेश्‍वर महतो बाटुल को 42238 वोट मिले थे। दसवें राउंड तक 718 वोट नोटा के खाते में पड़े थे।

वहीं नौवें चरण की मतगणना की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 9396 मतों से आगे चल रहे थे। कुमार जयमंगल को 46380 मत मिले थे, जबकि भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 36984 मत मिले थे। नौवें राउंड तक 252 बूथाें की मतगणना हो चुकी थी।

आठवें राउंड तक कुमार जयमंगल 9024 मतों से आगे चल रहे थे। आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 41955 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 32471 मत मिले थे। इस दौर तक 224 बूथाें की मतगणना हो चुकी थी। वहीं सातवें चरण की मतगणना की समाप्ति के उपरांत जयमंगल 7781 मतों से आगे थे। तब कांग्रेस प्रत्याशी को 36341 मत मिले थे, जबकि भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 28660 मत मिले थे। सातवें राउंड तक 196 बूथाें की मतगणना हो चुकी थी।

इससे पहले छठे चरण की मतगणना की समाप्ति के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 7135 मतों से आगे थे। छठे राउंड में 148 बूथाें की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 30798 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 23663 मत मिले थे।

पांचवें राउंड की मतगणना के समाप्ति के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 4370 मतों से आगे चल रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी को 24751 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 20381 मत मिले थे। चौथे चरण में जयमंगल 481 मत से आगे चल रहे थे। चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 17923 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 17442 मत मिले।

तीसरे राउंड में 60 बूथों पर पड़े वोटों की मतगणना की समाप्ति के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 478 मत से पीछे थे। कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे राउंड में 13167 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 13645 मत मिले थे।

इसके पहले दूसरे चरण की मतगणना की समाप्ति के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 446 मत से आगे चल रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी को 8903 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 8457 मत मिले थे। वहीं पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्‍याशी योगेश्‍वर महतो बाटुल 4358 वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्‍याशी कुमार जयमंगल से आगे चल रहे थे। जयमंगल को 4329 वोट पहले राउंड में मिले थे। इधर, प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जीत का दावा पेश करना शुरू कर दिया है।

क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुआ है। चास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में मतगणना शुरू होते ही भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल एवं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 468 बूथों पर बीते तीन नवंबर को मतदाताओं ने सभी 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया था।

कुल तीन लाख 12 हजार 212 वोटरों वाले इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 60.80 फीसद मतदान हुआ था। हालांकि मतदाताओं की खामोशी के कारण पूरी तरह यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किसके पक्ष में अधिक वोट पड़े। खामोशी से वोट देने के मामले में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों के वोटर भी पीछे नहीं रहे, लेकिन आज शाम तक स्थिति स्पष्ट होगी कि ऊंट किस करवट बैठता है।

भाजपा प्रत्याशी बाटुल का कहना है कि उन्हें सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में काफी वोट मिले, जिसके आधार पर वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं व भाजपा की नीतियों के साथ ही राज्य की पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यकलापों से बेरमो की जनता काफी खुश है। इसलिए इस उपचुनाव में मतदाताओं ने दिल खोलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया और वह जरूर जीतेंगे।

वहीं, दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र सह कांग्रेसी उम्मीदवार जयमंगल का कहना है कि उनके दिवंगत पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बेरमो की जनता ने उनके पक्ष में भरपूर मतदान किया, जिसकी बदौलत उनकी जीत सुनिश्चित है। वे अत्यधिक मतों के अंतर से विजय प्राप्त करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.