Move to Jagran APP

2-4 फरवरी तक चलेगा स्टील मेडिकल ऑफिसर्स का सम्मेलन

फोटो 30 बोकारो 7 जागरण संवाददाता, बोकारो : बोकारो जनरल अस्पताल के तत्वावधान में आगामी 2

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Jan 2018 03:14 AM (IST)Updated: Wed, 31 Jan 2018 03:14 AM (IST)
2-4 फरवरी तक चलेगा स्टील मेडिकल ऑफिसर्स का सम्मेलन
2-4 फरवरी तक चलेगा स्टील मेडिकल ऑफिसर्स का सम्मेलन

फोटो 30 बोकारो 7

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, बोकारो :

बोकारो जनरल अस्पताल के तत्वावधान में आगामी 2 से 4 फरवरी के बीच बोकारो में 39वें अखिल भारतीय स्टील मेडिकल ऑफिसर्स सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में विभिन्न स्टील प्लांट के लगभग अस्सी चिकित्सक शामिल होंगे। बीजीएच द्वारा पांचवीं बार आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बीएसएल समेत भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला, दुर्गापुर, इस्को बर्णपुर, वीआईएसएल भदावती, सेलम स्टील प्लांट, एमइएल चंदपुर, आरआइएनएल, मेकॉन रांची व टाटा स्टील के चिकित्सक भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न पेपर्स की प्रस्तुति व पॉलीट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर, विषयों पर परिचर्चा का आयोजन होगा। इसके अलावा देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञों अपने विचार प्रगट करेंगे।

सम्मेलन में अपोला ग्लेनइगल्स कोलकाता के प्रख्यात गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. महेश कुमार गोयंका व कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुब्रतो बनर्जी, अपोलो चेन्नई के डॉ. सिद्धार्थ घोष, अपोलो हैदराबाद के डॉ. मनीष वर्मा, अपोलो भुवनेश्वर के यूरोलॉजिस्ट डॉ. एसडी अधिकारी, मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष ¨सघल, अपोलो नई दिल्ली के रोबोटिक सर्जन डॉ. अरुण प्रसाद, यशोदा कैंसर अस्पताल सिकंदराबाद के डॉ. जे गौड़ व नोबेल मेडिकल कॉलेज विराटनगर, नेपाल के डॉ. सीआर दास भी शामिल होंगे। कुल मिलाकर सम्मेलन के दौरान लगभग एक सौ साइंटीफिक पेपर्स प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न स्टील प्लांट के चिकित्सा सेवाओं के भूतपूर्व विभागाध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। 2 फरवरी को एचआरडी सेंटर में सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर एसयूएम अस्पताल, भुवनेश्वर के डीन आइएमएस एवं निदेशक डॉ गंगाधर साहू द्वारा भगवद् गीता एवं चिकित्सक विषय प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजन बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ. के ¨सह के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के अध्यक्ष व बीजीएच के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. जीएन साहू व आयोजन समिति के सचिव व बीजीएच के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. आरएन प्रधान अपनी टीम समेत तैयारियों में जुटे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.