कंपनियां संवारेंगी नौनिहालों का भविष्य
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बोकारो : आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले बोकारो के नौनिहाल अब बेचारे नहीं रहेंगे। जिला प्रशासन की पहल पर जिले में चल रहे लोक उपक्रम एवं कारपोरेट घराने बच्चों को वह सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे जो अन्य किड्स स्कूलों में उपलब्ध होती हैं। इसके लिए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक की।
कहा गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि वे केवल भोजन की इच्छा लेकर वहां न जाएं बल्कि उनमें कुछ सीखने और जानने की ललक भी पैदा हो। इस काम में कंपनी प्रबंधन अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत काम कर सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि आज के बच्चे ही हमारे कल के भविष्य हैं। इसके संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष डीडीसी होंगे। चास-बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी सचिव एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा सीसीएल, बीएसएल एवं रोटरी क्लब के एक-एक सदस्य समिति में शामिल होंगे।
क्या करेंगी कंपनियां : इस अभियान के तहत कंपनी अपने संसाधन के अनुरूप केंद्रों के सभी बच्चों को ड्रेस, जूते, बैग, खिलौना मुहैया कराएगी। इसके अलावा संबंधित केंद्र में रंग-रोगन और पठन-पाठन सामग्री का चित्रण भी करेगी। केंद्र में बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी कंपनियां कर सकती हैं।
किसने कितने केंद्रों को लिया गोद
1 . इलेक्ट्रोस्टील- 51 आगनबाड़ी केंद्र
2 . बीएसएल - 51 आंगनबाड़ी केंद्र
3 . सीसीएल ढोरी - 51 आंगनबाड़ी केंद्र
4 . सीसीएल कथारा - 51 आंगनबाड़ी केंद्र
5 . सीसीएल करगली - 51 आंगनबाड़ी केंद्र
6. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम - 21 आंगनबाड़ी केंद्र
7. बीपीएससीएल - 51 आंगनबाड़ी केंद्र
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।