Move to Jagran APP

दो माह के भीतर 179 नए वाहन उतरेंगे सड़कों पर

अमित माही ऊधमपुर जिले में यात्री वाहनों की कमी के कारण ओवरलोडिग की समस्या को कम क

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 10:06 AM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 10:06 AM (IST)
दो माह के भीतर 179 नए वाहन उतरेंगे सड़कों पर
दो माह के भीतर 179 नए वाहन उतरेंगे सड़कों पर

अमित माही, ऊधमपुर :

loksabha election banner

जिले में यात्री वाहनों की कमी के कारण ओवरलोडिग की समस्या को कम करने के लिए परिहवन विभाग प्रयास कर रहा है। इसके लिए पिछले चार महीनों में सवा सौ से ज्यादा नए यात्री वाहन जिले की सड़कों पर उतर चुके हैं। जबकि आने वाले दो माह में पौने दौ सौ और वाहन सड़कों पर आ जाएंगे। इन सभी वाहनों के आने से जिले में यात्री वाहनों को लेकर लोगों की परेशानी और ओवरलोडिग पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

ऊधमपुर जिले में सार्वजनिक परिवहन के 4228 वाहन हैं। इनमें 92 बसें, 342 मिनी बस और बाकी अन्य सार्वजनिक यात्री वाहन हैं। इन वाहनों में से तकरीबन 20 फीसद वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने हैं। जिले में मौजूदा हालात में 131 लोगों पर एक यात्री वाहन उपलब्ध है। संख्या काफी कम होने की वजह से जहां यह लोगों की परेशानी का कारण है, वहीं ओवरलोडिग की भी बड़ी समस्या है।

यात्री वाहनों को लेकर जिले में लोगों की लगातार आ रही मांग के मद्देनजर डीसी ऊधमपुर के निर्देशों पर एआरटीओ ने सर्वे कर हंगरी रूटों का पता लगाया और वाहनों की जरूरत के मुताबिक सूची तैयार कर रिपोर्ट डीसी ऊधमपुर को दी। इसके बाद अगस्त 2019 में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक कर जिले के हंगरी रूटों के लिए 348 परमिट जारी किए, जिसमें से 303 नए वाहनों के लिए परमिट दिए गए। जबकि 45 वाहनों के परमिटों को बदल कर उनको हंगरी रूटों पर लगाया गया। परमिट लेने वाले वाहन मालिकों व चालकों को अपने रूट पर ही वाहन चलाने की सख्त हिदायत भी दी गई। अब तक उतर चुके हैं 128 वाहन

जिले में हंगरी रूटों पर अब तक कुल मिलाकर 128 वाहन उतर चुके हैं, जिनमें से 10 बसें, 34 मिनी बसें व शेष अन्य यात्री वाहन हैं। इनमें से एक सप्ताह पहले ही राजस्व विभाग के वित्तीय आयुक्त पवन कोतवाल ने मोंगरी के हंगरी रूट कट्टी व लांदर के लिए दो नई बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। नये वाहनों के उतरने से जिला के 18 हंगरी रूटों में से कई पर समस्या काफी कम हुई है। जिससे वाहनों की कमी की वजह से लोगों की परेशानी कम हुई है। यहां पर केवल ही यात्री वाहन था, अब कुछ रूटों पर दो से तीन यात्री वाहन उपलब्ध हो गए हैं। बाकी के हंगरी के रूटों पर भी अगले दो माह के भीतर स्थिति बेहतर होगी। टैक्स की वजह से वाहन उतरने में हो रही देरी

परमिट जारी करते समय परमिट लेने वाले वाहनों को खरीद की प्रक्रिया तीन माह के भीतर करनी थी। मगर इसी बीच वाहन पंजीकरण के लिए टैक्स में वृद्धि और केंद्र शासित प्रदेश बनने पर टैक्स में छूट मिलने की आशंका के चलते सभी वाहन खरीदने वालों ने यहयह प्रक्रिया पूरी नहीं की। अब टैक्स को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, ऐसे में अगले डेढ़ से दो माह में बाकी के वाहन भी सड़कों पर उतर कर दौड़ना शुरू कर देंगे। वाहन जारी परमिट उतर चुके वाहन

ऑटो रिक्शा 76 28

बस 19 10

मैक्सी कैब 125 53

मिनी बस 83 34

टैकसी कैब 4 3

----------------

कुल 307 128

इन रूटों पर वाहनों की कमी

ऊधमपुर टाउन हाल से ओसू कैरा

रामनगर से कनाह

चिनैनी से पट्टनगढ़

ऊधमपुर से कावा वाया जखैनी

ऊधमपुर से पट्टनगढ़

ऊधमपुर जोहनू बारटा वाया रिट्टी कुहनाला

ऊधमपुर से रठियान

ऊधमपुर से करलाह

रामनगर से गढ़ सामनाबंज

ऊधमपुर से घोरड़ी

ऊधमपुर से तिरछी गंडाला

ऊधमपुर से लांदर

ऊधमपुर से पखलाई

ऊधमपुर से सेर मंजला/ सेर बाला

ऊधमपुर से बरोटा

ऊधमपुर से जगानू तरमाड़ा, वाया बाबा पैड़

ऊधमपुर सत्यालता (मराड़ा देवी)

चिनैनी से मादा जिले के हंगरी रूटों के लिए 348 परमिट जारी किए। जिसमें से 303 नये वाहनों के लिए परमिट दिए गए। जबकि 45 वाहनों के परमिटों को बदल कर उनको हंगरी रूटों पर लगाया गया। परमिट लेने वाले वाहन मालिकों व चालकों को अपने रूट पर ही वाहन चलाने की सख्त हिदायत भी दी गई। वाहन खरीदने की प्रक्रिया तीन माह में पूरी की जानी थी, मगर टैक्स को लेकर असमंजस की वजह से कई लोगों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। वाहन खरीद की प्रक्रिया शुरु हो गई। उम्मीद है डेढ़ से दो माह में स्थिति में सुधार होगा। खास तौर पर हंगरी रूटों पर पर्याप्त वाहन चलेंगे, जिससे लोगों की परेशानी और ओवरलोडिग की समस्या दोनों ही कम होंगी।

- रचना शर्मा, एआरटीओ, ऊधमपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.