Move to Jagran APP

श्रद्धालुओं से गुलजार मां वैष्णो देवी का दरबार

मां का भवन हो या आधार शिविर कटड़ा हर तरफ श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यात्रा पंजीकरण केंद्र से लेकर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारों में इंतजार कर रहे हैं। श्र

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 09:42 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 09:42 AM (IST)
श्रद्धालुओं से गुलजार मां वैष्णो देवी का दरबार
श्रद्धालुओं से गुलजार मां वैष्णो देवी का दरबार

राकेश शर्मा, कटड़ा

loksabha election banner

मां वैष्णो देवी के दर्शन कर नववर्ष का आगाज करने के लिए भवन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। मां का भवन हो या आधार शिविर कटड़ा हर तरफ श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यात्रा पंजीकरण केंद्र से लेकर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारों में इंतजार कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा बल के जवानों को भी चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी वैष्णो देवी यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कटड़ा में श्राइन बोर्ड ने सभी पंजीकरण केंद्र खोल दिए हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शाम पांच बजे तक करीब 45 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। कटड़ा सहित भवन मार्ग पर जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया है। वर्ष 2018 में 85 लाख 86 हजार 541 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में हाजिरी लगाई थी। वर्ष 2019 में 30 दिसंबर तक 78 लाख 95 हजार 31 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। वर्ष 2018 में यात्रा का आंकड़ा

माह श्रद्धालुओं की संख्या

जनवरी 554945

फरवरी 343162

मार्च 796852

अप्रैल 728666

मई 944614

जून 1161329

जुलाई 748713

अगस्त 690646

सितंबर 680373

अक्टूबर 799596

नवंबर 587959

दिसंबर 543485

---------------

वर्ष 2019 में यात्रा का आंकड़ा

माह श्रद्धालुओं की संख्या

जनवरी 501880

फरवरी 269739

मार्च 462369

अप्रैल 690893

मई 807125

जून 1159715

जुलाई 845071

अगस्त 602088

सितंबर 656167

अक्टूबर 796087

नवंबर 577757

दिसंबर (30 तक) 526140

----------------

31 दिसंबर को यात्रा का आंकड़ा

वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या

2014 37760

2015 50215

2016 53874

2017 49997

2018 43123

2019 45000

-------------

20 लाख श्रद्धालुओं ने पैसेंजर केवल कार का लाभ उठाया

वर्ष 2019 में वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी के बीच चलने वाली पैसेंजर केवल कार सुविधा का करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। घोड़ा, पिट्ठू व पालकी से करीब 1755789 श्रद्धालुओं ने यात्रा की। इनमें 1286539 श्रद्धालुओं ने घोड़े व 356924 श्रद्धालुओं ने पिट्ठू का इस्तेमाल किया। इसी तरह 112335 श्रद्धालुओं ने पालकी से यात्रा की। 12 लाख श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर व बैटरी कार सेवा का उठाया लाभ

वर्ष 2019 में करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर व बैटरी कार सेवा का लाभ उठाया। इसमें करीब सात लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी मार्ग पर बैटरी कार सेवा और पांच लाख श्रद्धालुओं ने कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाया।

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.