Move to Jagran APP

सड़क पर यातायात नियम का उल्लंघन, घर पर आएगा चालान नोटिस

03यूडीएम5-ऊधमपुर में दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के सवार होकर चलना अभी भी आम है। 03यूड

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 06:24 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 06:59 AM (IST)
सड़क पर यातायात नियम का उल्लंघन, घर पर आएगा चालान नोटिस
सड़क पर यातायात नियम का उल्लंघन, घर पर आएगा चालान नोटिस

03यूडीएम5-ऊधमपुर में दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के सवार होकर चलना अभी भी आम है।

loksabha election banner

03यूडीएम6-सुभाष चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की वीडियो रिकाíडंग करने के लिए कैमरा लगातार यातायात पुलिसकर्मी।

03यूडीएम7-सुभाष चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की वीडियो कैमरा से रिकाíडंग करता यातायात पुलिसकर्मी।

अमित माही, ऊधमपुर

यातायात नियमों का उल्लंघन करने के बाद पुलिस से बचकर निकलना अब मुश्किल होगा। यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग के सहयोग से यातायात नियमों का उल्लंघन कर बच निकल भागने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तरीका खोज लिया है। इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई रैजुलेशन वाले हाई डेफिनेशन(एचडी) क्लोज सर्किट कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। कैमरे लगने तक विभिन्न चौक पर गुपचुप तरीके से वीडियो कैमरे लगा कर वीडियोग्राफी की जा रही है। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वालों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 133 के तहत चालान भुगतने का नोटिस भेजा जा रहा है।

ऊधमपुर में यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना यातायात पुलिस और परिवहन विभाग और यातायात विभाग के लिए हमेशा ही टेढ़ी खीर रहा है। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अक्सर सख्त रूख भी अपनाया गया है। जिससे कुछ दिन स्थिति सुधरती है, मगर जैसे ही पुलिस के नाके और कार्रवाई कम हो जाते हैं, स्थिति फिर से पहले जैसी हो जाती है। मगर पुलिस ने कार्रवाई का ऐसा तरीका खोज निकाला है। जिसकी मदद से यातायात पुलिस कहीं पर मौजूद रहे बिना भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने में सक्षम होगी। यातायात पुलिस नये तरीके को परिवहन विभाग के सहयोग से अंजाम देगी।

----------------------

कैमरे पकड़ेंगे यातायात उल्लंघन करने वालों को

अक्सर यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों की धरपकड़ के लिए यातायात पुलिस और पुलिस नाके लगाती रही है। इन नाकों से कई बार नियमों का उल्लंघन करने वाले अक्सर चकमा देकर बच निकलते हैं। मगर अब ऐसा करने वालों का बच निकलना आसान नहीं होगा। क्योंकि पुलिस की योजना पहले चरण में शहर में दस सीसीटीवी लगाने की है। जिसकी मांग भेजी जा चुकी है। कैमरे मिलते ही इनको लगा दिया जाएगा। जब तक कैमरे नहीं लग जाते, तब तक यातायात पुलिस गुपचुप तरीके से किसी भी चौक, प्रमुख स्थान या किसी वाहन में वीडियो कैमरा लगा कर रिकाíडंग करेगी। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते कैमरे में कैद होने वाले लोगों के वाहनों के नंबर कैमरा रिकाíडंग से प्राप्त किए जाएंगे। इन नंबरों की सूची परिवहन विभाग को सौंप कर वाहन मालिकों का पता हासिल किया जाएगा। इसके बाद नियमों के उल्लंघन के विवरण के साथ उल्लंघन के दौरान की फोटो के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 133 के तहत चालान भुगतने का नोटिस भेजा जाएगा।

-------

15 दिन में कंपाउंड चालान न भुगतने पर कोर्ट चालान

यातायात पुलिस द्वारा भेजे गए चालान का नोटिस प्राप्त होने के बाद 15 दिनों में उल्लंघनकर्ता को यातायात पुलिस से संपर्क कर किए गए उल्लंघन के मुताबिक कंपाउंड चालान जुर्माना देर कर भरना होगा। यदि कोई उल्लंघनकर्ता नोटिस प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर ऐसा नहीं करेगा तो उसका चालान कोर्ट में भेज दिया जाएगा। जिसके बाद उसे कोर्ट द्वारा किए गए जुर्माने को भर कर चालान भुगतना होगा।

--------

इन चौकों पर पर कैमरे लगाने का भेजा है प्रस्ताव

जखैनी चौक

सुभाष चौक

एमएच चौक

सलाथिया चौक

गोल मार्केट

वीनस चौक

गोल मेला

ओमाड़ा मोड़

चोपड़ा शॉप

संगूर चौक/शहीद मेजर नारायण सिंह चौक

--------

एएनपीआरएस भी लगेंगे, भेजा गया प्रस्ताव

यातायात पुलिस ने वाहनों के नंबर प्लेटों को पढ़ने वाले ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिक्गनाइजेशन सिस्टम लगाने का प्रस्ताव भेजा है। यह हाईवे के लिए अलग और कस्बों के लिए अलग होगा। एएनपीआरएस वाहनों में लगी एचएसआरपी को पढ़ कर सारी जानकारियां एकत्रित कर कंट्रोल रूम को भेजेगा।

----------

एक पखवाड़े 69 नोटिस देकर किए 48 चालान

ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त होती जा रही है। पिछले करीब एक पखवाड़े से शुरु की गई कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 69 लोगों को चालान भुगतने का नोटिस भेज चुकी है। जिसमें से 48 लोग यातायात पुलिस के पास कंपाउंड चालान करवा कर जुर्माना भर चुके हैं। जबकि 21 लोगों ने अभी तक चालान नहीं भुगता है। यदि इन लोगों ने निर्धारित समयावधि में कंपाउंड चालान नहीं भुगता तो उनके कोर्ट चालान किए जाएंगे।

लवकर्ण तनेजा, डीएसपी ट्रैफिक ऊधमपुर

----------

-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए योजना बनाई है। जम्मू व श्रीनगर शहर में इस तरह से कार्रवाई की जा रही थी। अब इसे ऊधमपुर जिला के साथ हाईवे पर लागू किया जाएगा। ऊधमपुर में अभी पूरी तरह ऑटोमेटिड व्यवस्था लागू नहीं हुई है। इसके लिए जरूरी ढांचा विकसित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा, सब कंट्रोल रूम और एएनपीआरएस लगाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। इस ढांचे के विकसित होते ही सारी व्यवस्था सरल हो जाएगी। जब तक यह लागू नहीं होती इसे विडियो कैमरों और परिवहन विभाग की मदद से लागू किया जा रहा है।

जेएस जोहर,एसएसएपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे रामबन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.