Move to Jagran APP

हड़ताल 72 घंटे और बढ़ने से पानी के लिए हाहाकार

तीन दिन से जारी पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों की हड़ताल 72 घंटे और बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 06:47 AM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:47 AM (IST)
हड़ताल 72 घंटे और बढ़ने से पानी के लिए हाहाकार
हड़ताल 72 घंटे और बढ़ने से पानी के लिए हाहाकार

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : तीन दिन से जारी पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों की हड़ताल 72 घंटे के लिए बढ़ जाने से पानी के लिए हाहाकार जैसी स्थिति बन गई है। पीएचई विभाग स्थायी कर्मचारियों की बदौलत पानी आपूर्ति करने में विफल साबित हो रहा है। दूसरी तरफ सोमवार को उधमपुर से 50 के करीब अस्थायी कर्मचारी जम्मू पीएचई विभाग के चीफ इंजीनियर दफ्तर गए और वहां पर धरना-प्रदर्शन किया। चीफ इंजीनियर ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जिसके चलते अस्थायी कर्मचारियों ने हड़ताल को 72 घंटे के लिए और बढ़ा दिया।

loksabha election banner

पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन ऊधमपुर के जिला प्रधान सोमनाथ ने बताया कि उम्मीद दी कि सोमवार को चीफ इंजीनियर कर्मचारियों के हित में कुछ फैसला लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

-------- विभाग का दावा, 80 फीसदी तक की पानी सप्लाई उधमपुर : पीएचई विभाग के जेईई अरुण गुप्ता ने बताया कि रविवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में 30 प्रतिशत तक ही पीने सप्लाई की गई थी, लेकिन सोमवार को शहर में 80 प्रतिशत तक पानी की सप्लाई हुई। जिस तरह से कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां पर दस से पंद्रह लाइनें हैं, उनमें से छह से आठ तक चला दी गई है। जो आज नहीं चल पाई है, मंगलवार की सुबह पहले उन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ डेलीवेजर ही पानी चलाते हैं, उन जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार हड़ताल से पानी सप्लाई तो प्रभावित होगा ही।

-------------

कटड़ा में होटल व्यवसायी परेशान, घरों की टंकियां खाली 10यूडीएम8- जानकारी देते एईई पीएचई राजीव ओगारा।

10यूडीएम9- पानी की सप्लाई ठप्प होने के चलते भूमिका मंदिर से पाने भरते नगरवासी। संवाद सहयोगी, कटड़ा : चार दिन से पानी सप्लाई नहीं होने से कटड़ा में ज्यादातर होटल व्यवसायी परेशान हैं। होटलों में श्रद्धालुओं को पानी जैसी मूलभूत सुविधा देने में होटल वाले असमर्थ होने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर नगरवासियों ने भी जहां दो-तीन दिन तो पहले से टंकियों में एकत्रित किए हुए पानी से गुजारा किया पर, अब एकत्रित किया हुआ पानी भी खत्म हो चुका है, जिसके चलते नगरवासी भूमिका मंदिर, बाणगंगा आदि प्राकृति स्रोतों से पानी भरकर लाते नजर आए। वहीं पीएचई विभाग के एईई रजीव ओगरा ने बताया कि कटड़ा में कुल 284 अस्थाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिसमें से 104 कर्मी श्राइन बोर्ड के लिए कार्य कर रहे हैं, जबकि अन्य अस्थाई कर्मी कटड़ा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परंतु इन अस्थाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने नगर में पानी की सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक नगर में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इसको लेकर उन्होंने पहले चरण का कार्य शुरू कर दिया है। दूसरी ओर पीएचई अस्थाई कर्मचारी यूनियन (इंप्लाइज फ्रंट) के जिला रियासी प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में अस्थाई र्किमयों ने सोमवार को जम्मू स्थित पीएचई मुख्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.