Move to Jagran APP

किश्तवाड़ में नहीं दिखा चुनाव बहिष्कार का असर

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : नगरपालिका किश्तवाड़ में अपने-अपने पार्षद चुनने के लिए 70.76 फीसद मतद

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Oct 2018 07:39 PM (IST)Updated: Wed, 10 Oct 2018 07:39 PM (IST)
किश्तवाड़ में नहीं दिखा चुनाव बहिष्कार का असर
किश्तवाड़ में नहीं दिखा चुनाव बहिष्कार का असर

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : नगरपालिका किश्तवाड़ में अपने-अपने पार्षद चुनने के लिए 70.76 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह छह बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में हालांकि मतदान केंद्रों में भीड़ कम रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई। मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

loksabha election banner

किश्तवाड़ नगरपालिका में 4432 पुरुषों और 4693 महिलाओं से सहित कुल 9125 मतदाता हैं। इनमें से 3331 महिलाओं और 3309 पुरुषों ने यानी कुल 6640 मतदाताओं ने मतदान किया। शहर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक किया गया मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। हर मतदान केंद्र पर सीआइएसफ, सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस, महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। सभी मतदान केंद्र मंगलवार रात से ही सुरक्षाबलों की निगरानी में रहे। किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज ¨सह राणा और एसएसपी भी पूरे शहर का दौरा करते नजर आए।

बहिष्कार का नहीं दिखा कोई असर

कोई खास असर नहीं देखने को मिला 35ए और नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बहिष्कार का। लोग वेडर होकर अपने अपने घरों से बाहर निकले और खुलकर मतदान किया। मतदान करने वालों में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे जिन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान करने आए लोगों ने कहा कि हम क्षेत्र का विकास चाहते हैं इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव में जीत हासिल करेंगे उनसे उम्मीद है कि इलाके के विकास के लिए कार्य करें। रियासी में निकाय चुनावों में 86.21 प्रतिशत मतदान

संवाद सहयोगी, रियासी : निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रियासी नगर पालिका में पार्षद के चुनाव के लिए कुल 86.21 फीसद मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया में 2031 पुरुषों और 1864 महिलाओं ने को मिलकर कुल 3895 मतदाताओं ने भाग लिया। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक रही।

निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। युवाओं के अलावा बुजुर्गो ने भी मतदान किया। रियासी कस्बे के कुल 13 वार्ड मे पार्षद पद के चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान को लेकर स्थापित लगभग सभी मतदान केंद्रों में दिनभर गहमागहमी रही। विशेषकर नगर पालिका कार्यालय और उसके साथ सटे पार्क के कमरे में स्थापित 3 मतदान केंद्र साथ साथ होने पर वहां लोगों की अधिक संख्या रही। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 6:00 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 4:00 बजे तक जारी रही। कस्बे के कुल 13 वार्डो में मतदाताओं की संख्या 4518 है, जिनमें 2315 पुरुष व 2203 महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे अधिक 94.35 प्रतिशत मतदान वार्ड नंबर 9 में तो सबसे कम 75.94 प्रतिशत मतदान वार्ड नंबर 11 में हुआ।

सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से पुलिस विभाग के आला अधिकारी मतदान केंद्रों का समय-समय पर जायजा लेते रहे, जबकि मतदान केंद्रों पर तैनात जवानों के अलावा सिविल में भी जवानों ने केंद्र में विशेष तौर पर निगरानी रखी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.