Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धारा 370 और 35ए हटने के बाद जम्मू कश्मीर में जबरदस्त तरीके से हो रहा विकास'- उधमपुर में बोले हरदीप पुरी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 03:14 PM (IST)

    Jammu Kashmir News केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी शनिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान हरदीप पुरी ने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

    Hero Image
    हरदीप पुरी- 'धारा 370 और 35ए हटने के बाद जम्मू कश्मीर में जबरदस्त तरीके से हो रहा विकास'

    उधमपुर, जागरण संवाददाता। धारा 370 और 35ए के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास जबरदस्त तरीके से हो रहा है। यह बात उधमपुर के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कही। उधमपुर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सबसे पहले पावन देविका परिसर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा नेताओं व अधिकारियों से देविका प्रोजेक्ट को लेकर हुए काम व हो रहे काम की विस्तार से जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए के हटने के बाद जबरदस्त तरीके हो काम रहा है। कुछ समय पहले रियल इस्टेट समिट भी यहां किया गया था। जम्मू कश्मीर में विकास का काम काफी अच्छा हुआ है। कुछ रुकावटों के चलते कुछ काम अभी बाकी है।

    मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में विकास तेज गति से हो रहा है। प्रधानमंत्री ने 2014 में जिम्मेदारी संभाली थी। पहले पूर्वोत्तर के बारे में भी कहा जाता कि पूर्वोत्तर पिछड़ा और अनदेखा है, मगर आज हर मंत्री महीने में एक बार वहां पर जाकर विकास की समीक्षा करता है। ऐसा किसी एक राज्य में नहीं बल्कि देशभर में हो रहा है।

    'विपक्ष हमेशा गैर-जिम्मेदाराना बातें करता है'

    हरदीप पुरी ने कहा कि विपक्ष हमेशा गैर-जिम्मेदाराना बातें करता है। विपक्ष के एक युवा नेता ने लंदन में कहा कि भारत में काफी तारीफ हो रही है कि पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, मगर 38 करोड़ लोग अभी भी भारत में भूखे रहते हैं। मंत्री ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री तीन समय का सूखा राशन अभी भी दे रहे हैं।

    चुनावों को लेकर क्या बोले हरदीप पुरी

    नगर परिषद और विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रश्न उनके मंत्रालय से संबंधित नहीं है, न ही वह इसका उत्तर देने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जब भी जो फैसला लिया जाएगा, वो बताया जाएगा। एक बात तय है जो भी फैसला होगा वह जम्मू कश्मीर के लिए बेहतर होगा।

    एक अन्य सवाल पर मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं और प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे, यह मुद्दे क्या होंगे वह नहीं जानते। इस तरह के दौरों में आतंकवाद पर सामान्य तौर पर चर्चा होती है। मगर किसी एक प्रदेश को लेकर चर्चा होगी ऐसा नहीं लगता है।

    ये भी पढ़ें- Jammu: शिक्षा विभाग के नियमों की उड़ाई धज्जियां, वर्षों से एक ही स्कूल में डटे शिक्षक, तबादले को तैयार नहीं