Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन के बाद भी नहीं रुक रहे भक्तों के कदम, अब इस मार्ग के जरिए कर रहे मां वैष्णो देवी के दर्शन

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:02 PM (IST)

    खराब मौसम और बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी यात्रा जारी है। बाणगंगा में भूस्खलन से मार्ग बंद है पर वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं। श्रद्धालु ताराकोट मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन और सुरक्षा बल तैनात हैं। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर दर्शन के लिए जा रहे हैं। प्रशासन मार्ग को जल्द खोलने की कोशिश कर रहा है।

    Hero Image
    नए ताराकोट मार्ग के साथ ही बाणगंगा क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग से मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी |

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। खराब मौसम तथा बीच-बीच में हो रही बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल सुचारू है। हालांकि, बीते सोमवार को बाणगंगा क्षेत्र में गुलशन नगर के समीप हुए भारी भूस्खलन को लेकर अभी भी भुस्खलित क्षेत्र में चट्टानों के साथ ही मालवा आदि हटाने का कार्य लगातार जारी है। जिसके कारण यह महत्वपूर्ण मार्ग लगातार तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एक और जहां श्रद्धालु नए ताराकोट मार्ग से अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं तो दूसरे श्रद्धालुओं को परेशानियों को काम करते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बाणगंगा क्षेत्र में गुलशन लंगर समीप वैकल्पिक मार्ग से श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में प्राचीन मार्ग की ओर भेजा जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को थोड़ी बहुत राहत मिली है। हालांकि, मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर बीती रात राहत भारी रही क्योंकि बारिश नहीं हुई।

    परंतु बुधवार सुबह एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और दोपहर तक बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही। श्रद्धालु बरसाती आदि ओढ़कर पूरे जोश के साथ भवन की ओर रवाना होते रहे। श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो जिसको लेकर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी बा जवान जगह-जगह तैनात हैं।

    दूसरी और बाणगंगा क्षेत्र में गुलशन नगर समीप वैकल्पिक मार्ग पर भी आपदा प्रबंधन दल तथा साइन बोर्ड के कर्मचारियों तथा पुलिस के जवान अधिक तैनात हैं और श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में बड़ी सावधानी से प्राचीन मार्ग की ओर भेजा जा रहा है। बाण गंगा के भूस्खलित क्षेत्र में मालवा तथा कंकर पत्थर आदि हटाने का कार्य लगातार जारी है। परंतु भारी भरकम चट्टानों को हटाने को लेकर जेसीबी मशीन के साथ ही मजदूर आदि कार्य में जुटे हुए हैं।

    बता दें कि बीते सोमवार को भारी भूस्खलन के कारण मार्ग का करीब 200 फीट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दूसरी ओर टीन शेड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं, पहाड़ी से बीच-बीच में पत्थर गिनने की घटनाएं भी घट रही हैं, जिसके कारण काम करने में बीच-बीच में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यह पूरी कोशिश कर रहा है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए जल्द से जल्द खोला जाए।

    फिलहाल श्रद्धालु दिनभर अपना पंजीकरण करवा कर परिवार के साथ लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। हालांकि, बीती रात महत्वपूर्ण बैटरी कर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था पर बुधवार को बीच-बीच में हो रही बारिश को लेकर सुबह करीब 11:00 एक बार फिर इस महत्वपूर्ण मार्ग को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और वर्तमान में श्रद्धालु वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करते हुए प्राचीन मार्ग के साथ ही नए ताराकोट मार्ग से होते हुए बाया अर्धक्वारी मंदिर क्षेत्र से पारंपरिक मार्ग का इस्तेमाल करते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।

    स्थानीय प्रशासन के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा सुखमय बनी रहे। बीते 22 जुलाई को 22965 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी। वहीं, 23 जुलाई यानी बुधवार बाद दोपहर 3:00 बजे तक करीब 13000 श्रद्धालु पंजीकरण करवरकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।