Move to Jagran APP

उम्मीदवारों की जीत में नारी शक्ति की भूमिका होगी अहम

अमित माही, ऊधमपुर जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार उम्मीदवारों

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 06:18 AM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:18 AM (IST)
उम्मीदवारों की जीत में नारी शक्ति की भूमिका होगी अहम
उम्मीदवारों की जीत में नारी शक्ति की भूमिका होगी अहम

अमित माही, ऊधमपुर जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार उम्मीदवारों की जीत नारी शक्ति के समर्थन के बिना तय होना संभव नहीं है। चिनैनी नगर पालिका में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, वहीं ऊधमपुर और रामनगर में पुरुष और महिला वोटरों में अंतर ढाई प्रतिशत या इससे कम है। जिले में कुल 41 वार्ड हैं जिनमें से 14 वार्डो में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है।

loksabha election banner

स्थानीय निकाय चुनाव में इस बार नारी शक्ति भी प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी। जिले में एक नगर परिषद और दो नगर पालिकाओं में कुल 41 वार्ड है। इसमें ऊधमपुर नगर परिषद में 21, रामनगर नगर पालिका में 13 और चिनैनी नगर पालिका में सात वार्ड हैं।

ऊधमपुर नगर परिषद में कुल 30165 मतदाता हैं जिसमें 14706 (48.75 फीसद) महिला वोटर और 15449 (51.25 प्रतिशत) पुरुष वोटर हैं। महिला और पुरुष मतदाताओं में 753 वोटरों 2.5 फीसद) का ही अंतर है। इसी तरह रामनगर में पुरुष वोटरों की संख्या 1944 (50.04 प्रतिशत) है जबकि महिला मतदाता 1941 (49.96) हैं। पुरुषों की तुलना में रामनगर में महज 3 (.08 प्रतिशत) ही महिला मतदाता कम हैं जबकि चिनैनी नगर पालिका में तो महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है। चिनैनी में पुरुष वोटरों की संख्या 698 (49.67 प्रतिशत) है। यहां पर पुरुषों के मुकाबले 9 (0.66) महिला वोटर ज्यादा हैं। चिनैनी में 707 (50.33) महिला वोटर ज्यादा हैं।

ऐसे में जिले में इस बार स्थानीय निकाय चुनावों में किसी भी प्रत्याशी की जीत महिला वोटरों के वोटों पर भी उतनी ही निर्भर करेगी जितनी पुरुष वोटरों पर। इतना ही नहीं, कई वार्डो में तो महिला वोटरों की भूमिका पुरुषों से भी ज्यादा रहेगी। कहां कितने वोटर

नप नपा पुरुष महिला कुल

ऊधमपुर 15459 14706 30165

चिनैनी 698 707 1405

रामनगर 1944 1941 3885

कुल 18101 17354 35465 अधिक महिला वोटर वाले वार्ड

ऊधमपुर नगर परिषद

वार्ड महिला पुरुष कुल

5 914 910 1824

8 602 588 1190

9 733 709 1442

10 323 307 630

----------------------------

रामनगर नगर पालिका

वार्ड महिला पुरुष कुल

2 136 126 262

3 222 207 429

5 138 126 264

6 121 117 238

7 105 99 204

10 89 68 157

12 96 84 180

------------------

चिनैनी नगर पालिका

वार्ड महिला पुरुष कुल

2 47 41 88

5 123 117 240

6 71 64 135


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.