Move to Jagran APP

पहले चरण के मुकाबले इस बार 0.33 फीसद अधिक वो¨टग

पहले चरण में हुई 83.95 प्रतिशत वोटिंग 20यूडीएम8-मांड इस्ट पंचायत में मतदान के लिए अपनी

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 06:59 PM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 06:59 PM (IST)
पहले चरण के मुकाबले इस बार 0.33 फीसद अधिक वो¨टग
पहले चरण के मुकाबले इस बार 0.33 फीसद अधिक वो¨टग

पहले चरण में हुई 83.95 प्रतिशत वोटिंग

loksabha election banner

20यूडीएम8-मांड इस्ट पंचायत में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिला वोटर। 20यूडीएम12-ऊधमपुर में दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के दौरान सुबह से दोपहर तक मदतान के लिए मतदान केंद्रों पर लोग इसी तरह अपनी बार का इंतजार लाईनों में लग कर करते नजर आए।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिले के चार ब्लॉक में लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया। मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान पहले घंटे में केवल आठ फीसद ही वोट पड़े। इसके बाद अगले घंटे में 21 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। इसके बाद एक बार फिर मतदान की गति धीमी हो गई। सुबह नौ से 10 बजे के बीच लगभग 9 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके बाद अगले एक घंटे में स्थिति थोड़ी सुधरी ओर 16 फीसद मतदान हुआ। इसके बाद अगले एक घंटे में 18 फीसद मतदान हुआ। अंतिम एक घंटे में 10 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। समय समाप्त होने तक कुल मिला कर 83.95 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान पहले चरण में हुए मतदान से 0.33 फीसद अधिक रहा। जिले के चार ब्लॉक में मतदान के आंकडे़

समय जगानू सियूना नरसू टिकरी कुल वोट प्रतिशत

9.00 1761 491 592 10.05 3849 8.6

10.00 4092 1315 2495 2754 10656 30.37

11.00 7075 2604 4285 4964 18928 39.64

12.00 9814 4021 6153 6537 26525 55.54

13.00 12372 5327 7619 9821 35139 73.58

14.00 13863 6169 8478 11579 40089 83.95

प्रतिशत 84.13 76.56 83.20 88.88 83.95 चार ब्लॉकों में पंचायतें, पंच वार्ड और मतदाताओं के आंकड़े

ब्लॉक पंचायतें पंच वार्ड पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता

जगानू 11 93 8886 7593 16479

सियूना 05 43 4408 3650 8058 नरसू 08 62 5539 4651 10190

टिकरी 10 76 6998 6030 13028

कुल 34 274 25831 21924 47755


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.