Jammu Kashmir Election: गठबंधन जरूरी या मजबूरी? राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल गांधी प्रदेश में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेकां और कांग्रेस गठबंधन हुआ हैं। नेकां-कांग्रेस गठबंधन पर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह गठबंधन जरूरी है मजबूरी नहीं।
एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर नेकां के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है उसमें हम कामयाब होंगे।
नेकां-कांग्रेस गठबंधन को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला
नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह गठबंधन हमारे पूरे देश के लिए एक बड़ी आवाज है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि हम पाकिस्तानी हैं, खालिस्तानी हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग समझेंगे कि हम चाहते हैं कि राज्य तरक्की करे और समस्या से बाहर निकले।
#WATCH | Srinagar: On the visit of LoP and Congress MP Rahul Gandhi to Jammu and Kashmir, National Conference president Farooq Abdullah says "I am going to meet him...We will succeed in the alliance that has been formed between Congress and National Conference...This is a big… pic.twitter.com/XSpGyhaUDR— ANI (@ANI) September 4, 2024
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: 'चुनाव जीतने के लिए आतंकियों की ले रहे मदद', राम माधव ने NC और PDP पर लगाए गंभीर आरोप
गठबंधन मजबूरी नहीं बल्कि जरूरी- फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते देखा है। हमें राज्य का दर्जा वापस लाना है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन मजबूरी नहीं बल्कि जरूरी है, हमें सबको साथ लेकर चलना है।
यह भी पढ़ें- J&K Election: आजाद के साथ गए कांग्रेसियों की वापसी की नहीं मिली खुली राह, अब निर्दलीय मैदान में उतरे