Move to Jagran APP

Jammu and Kashmir: नौशहरा में मुठभेड़- सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के नौशहरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला बोला।

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 05:23 PM (IST)
Jammu and Kashmir: नौशहरा में मुठभेड़- सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद
Jammu and Kashmir: नौशहरा में मुठभेड़- सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के नौशहरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला बोला आैर फिर फरार हो गए। आतंकियों को ढूंढा जा रहा है। नए साल के मौके पर भारतीय सेना के दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी। शहीद जवानों की पहचान महाराष्ट्र के जिला सतारा की तहसील तहसील करहाद के गांव मुंडे के रहने वाले नायक सावंत संदीप रघुनाथ (29) और नेपाल के जिला गोरखा के गांव रिप के रहने वाले राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) के रूप में हुई है।

prime article banner

 

जानकारी हो कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशहरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली।  पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ बीती रात नाैशहरा सेक्टर में कलाल के पास मंगला देई इलाके में शुरु हुई। बताया जा रहाहै कि चार से पांच आतंकियों का एक दल कथित तौर पर सोमवार की रात को एलओसीपर घनी धुंध और कोहरे का लाभ उठाकर किसी तरह भारतीय इलाके में दाखिल होने में कामयाब रहा था। इसका पता चलते ही सेना के जवानों ने उन्हें मार गिराने के लिए एक अभियान चलाते हुए उन सभी इलाकों में विशेष नाके लगाए,जहां से आतंकी जिला राजौरी के भीतरी इलाकों में दाखिल हो सकते थे।

मंगलवार को आधी रात के बाद मंगला देई इलाके में जब जवान आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह बैठे आतंकियों ने उन्हें देखते ही फायर कर दिया। जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां एक भीषण मुठभेड़ शुरु हो गई,जिसमें दो जवान शहीद हो गए। संबधित अधिकारियों के अनुसार, एक या दो दो आतंकी भी मारे गए हैं,लेकिन उनके शव प्राप्त नहीं होने के कारण उनकी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि मुठभेड़स्थल को चारों तरफ से घेर लिया गया है। सेना का पैरा कमांडो दस्ता भी मुठभेड़ स्िाल पर पहुंच गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

जानकारी के अनुसार एलओसी पर कलाल से सटे दराट/मंगलादेई क्षेत्र में तीन संदिग्ध देखे जाने पर भारतीय सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मंगलवार सुबह सात बजे से सर्च जारी है। जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, लेकिन देर शाम तक कोई कामयाबी नहीं मिली थी। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। 

बारूदी सुरंग विस्फोट में युवक घायल

मालूम हो कि पुंछ के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीकी गांव बगयालदरा में मंगलवार सुबह बारूदी सुरंग विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ को नाकाम बनाने के लिए एलओसी पर बारूदी सुरंगें बिछाई हुई हैं। बारिश के तेज बहाव में बारूदी सुरंगें एक जगह से दूसरी तरफ बह जाती हैं, जिससे अकसर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय आरिफ हुसैन पुत्र मीर हुसैन निवासी बगयालदरा सुबह करीब दस बजे बकरियों के लिए अपने खेतों के नजदीक जंगल में घास लेने गया था। तभी उसका पांव बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। विस्फोट की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और आरिफ को राजा सुखदेव जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया। घायल का हाल जानने जिला विकास आयुक्त राहुल यादव प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला अस्पताल पहुंचे और रेडक्रॉस फंड से राहत चेक दिया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.