Move to Jagran APP

दूसरे राज्यों के फंसे श्रमिक फोन पर मांगें मदद

पंजीकृत श्रमिकों के लिए 17.65 करोड़ की सहायता राशि जारी हर श्रमिक के खाते में एक-एक हजार रुपये डाले जा रहे हैं -----

By JagranEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 10:28 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 10:28 AM (IST)
दूसरे राज्यों के फंसे श्रमिक फोन पर मांगें मदद
दूसरे राज्यों के फंसे श्रमिक फोन पर मांगें मदद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: प्रदेश प्रशासन ने लॉकडाउन से प्रभावित दूसरे राज्यों के श्रमिकों के लिए सोमवार को हेल्पलाइन शुरू की है। साथ ही भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकृत श्रमिकों के लिए 17.65 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी कर दी है। यह राशि पिछले दिनों प्रशासकीय परिषद की बैठक में मंजूर हुई थी। इसके तहत हर श्रमिक के बैंक खाते में एक हजार रुपये डाले जाएंगे। इसके अलावा श्रीनगर में गैर राशनकार्ड धारक उपभोक्ताओं को उनकी जरूरतों के मुताबिक राशन देने के लिए हेल्पलाइन शुरू की है।

loksabha election banner

राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य परिस्थितियों में दूसरे राज्यों के करीब 10 लाख श्रमिक रहते हैं। लॉकडाउन के बाद निर्माण गतिविधियां बंद हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां फंसे हुए हैं। इन्हें जरूरत के सामान के लिए दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इन श्रमिकों के लिए ही हेल्पलाइन बनाई गई है। कश्मीर संभाग के लिए सह श्रमायुक्त जमीर अहमद से 97971-72356 और जम्मू संभाग में श्रम अधिकारी संजय कुमार से 94194-24281 पर संपर्क किया जा सकता है। ये दोनों अधिकारी संबंधित राज्य के अधिकारियों से भी समन्वय बनाए रखेंगे। शिक्षा सहायता मद का भी मिला लाभ

कुपवाड़ा जिले में 11427 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में कुल 1.14 करोड़ बांटे गए हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजना के तहत 1880 लाभार्थी पंजीकृत श्रमिकों में शिक्षा सहायता की मद में 1.45 करोड़ रुपये बांटे गए हैं। बांडीपोरा जिले में पंजीकृत 8169 श्रमिकों को यह लाभ मिला है। जिले में शिक्षा सहायता के तहत 596 पंजीकृत श्रमिकों में केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक 44.29 करोड़ और 28 श्रमिकों में दिव्यांगता व अन्य बीमारियों के उपचार के लिए 3.37 लाख की राशि जारी की गई है। गैर राशनकार्ड धारक इन नंबरों पर मांगें मदद

श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले गैर राशनकार्ड उपभोक्ता राशन के लिए 9018249426 और 8825010324 पर मदद मांग सकते हैं। जिला उपायुक्त कार्यालय श्रीनगर में आफिसर ऑन ड्यूटी सज्जाद कादिर को इन लोगो के लिए राशन सुनिश्चित बनाने का निर्देश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.