Move to Jagran APP

Srinagar Politics: उत्तरी कश्मीर की द्रगमुला व हाजिन डीडीसी सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय जीते

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांडीपोरा में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम वीरवार को घोषित कर दिए गए। दोनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे। इन सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन रहा।

By Nidhi VinodiyaEdited By: Published: Fri, 09 Dec 2022 10:55 AM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2022 10:55 AM (IST)
Srinagar Politics: उत्तरी कश्मीर की द्रगमुला व हाजिन डीडीसी सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय जीते
उत्तरी कश्मीर की द्रगमुला व हाजिन डीडीसी सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय जीते

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांडीपोरा में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम वीरवार को घोषित कर दिए गए। दोनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे। इन सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन रहा। नेशनल कांफ्रेंस हाजिन-ए में तीसरे स्थान पर रही। यह वही स्थान है जो कि नेशनल कांफ्रेंस का गढ़ माना जाता है। सोनावाड़ी विधानसभा का ही यह क्षेत्र है। कुपवाड़ा की द्रगमुला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अमीना मजीद ने जीत हासिल की है।

loksabha election banner

उप चुनावों में रही कांटे की टक्कर 

उन्होंने कांटे की टक्कर में पीडीपी उम्मीदवार शबनम रहमान को 39 वोटों से हराया। अमीना को 3259 और शबनम को 3220 वोट मिले। इस सीट पर 10,724 वोट पड़े थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की हमीदा बेगम ने 1474 वोट हासिल किए। भाजपा उम्मीदवार शकीला अख्तर को 877, कांग्रेस की सबरोज हसन को 746, निर्दलीय रिफत जान को 612, रफीका बानो को 123, हफीजा बेगम को 62, गुलशन बेगम को 34, साइमा बेगम को 26 वोट मिले। 240 वोटों को रद्द हुए। कहा जा रहा कि विजयी उम्मीदवार को नेशनल कांफ्रेंस ने अपना समर्थन दिया था।

भाजपा की कुलसूमा बेगम को 387 वोट 

बांडीपोरा की हाजिन-ए सीट पर निर्दलीय नजा ने पीपुल्स कांफ्रेंस की उम्मीदवार अतिका बेगम को 477 वोटों से हराया। हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह से उतरीं नजा को 2706 और पीपुल्स कांफ्रेंस की अतिका बेगम को 2283 वोट मिले। कुल 8660 वोट पड़े थे। इसमें से भाजपा की कुलसूमा बेगम को 387, निर्दलीय जाहिदा बेगम को 315 वोट मिले। 323 वोट अवैध घोषित किए गए। राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान से लेकर मतगणना तक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी मेहनत के साथ काम किया।

2020 में हुआ था आखिरी चुनाव 

द्रगमुला और हाजिन-ए पर दिसंबर 2020 में चुनाव हुआ था, लेकिन दो निर्दलीय महिला प्रत्याशियों की नागरिकता पर विवाद के चलते चुनाव रद करना पड़ा था। यह दोनों महिला उम्मीदवार मूलत: गुलाम जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं और दोनों के पति पूर्व आतंकी हैं। तब द्रगमुला में सुमैया सदफ और हाजिन में शाजिया असलम ने चुनाव लड़ा था। दोनों की पैदाइश गुलाम जम्मू कश्मीर की है। चुनाव जीतने के बाद नजाह बेगम ने कहा कि उनका ध्यान विकास के अलावा स्थानीय मुद्दों को हल करवाने पर रहेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया। वहीं अपनी पार्टी ने नजाह बेगम को चुनाव जीतने पर बधाई दी है।

आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी हिंदू, TRF ने फिर जारी की कर्मचारियों की हिट लिस्ट

Srinagar News: प्रदेश के बदलते हालात में उमर के हाथ में नहीं सौंपी गई नेशनल कांफ्रेंस की कमान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.