Move to Jagran APP

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद

कश्मीर में ओसामा जंगी, महमूद भाई व जरगाम समेत छह दुर्दांत पाक आतंकियों को मारे गए।

By Sachin MishraEdited By: Published: Sun, 19 Nov 2017 10:28 AM (IST)Updated: Sun, 19 Nov 2017 10:28 AM (IST)
लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद
लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के हाजिन (बांडीपोर) में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेतृत्व का लगभग पूरी तरह सफाया करते हुए ओसामा जंगी, महमूद भाई और जरगाम समेत छह दुर्दांत पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।

prime article banner

उबैद उर्फ उमैर उर्फ ओसामा जंगी लश्कर में हाफिज सईद के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले अब्दुल रहमान मक्की का बेटा और मुंबई हमलों के गुनाहगार जकी-उर रहमान लखवी का भतीजा है।

ओसामा जंगी का बड़ा भाई अबु मुसैब भी इसी साल 19 जनवरी को हाजिन के पर्रे मोहल्ले में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। लगभग तीन घंटे चली हाजिन मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद व एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया। शहीद की पहचान निराला के रूप में बताई जा रही है। इसी माह पुलवामा में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को मार गिराया था।

हाजिन मुठभेड़ में महमूद भाई और लखवी के भतीजे के मारे जाने की खबर फैलते ही हिंसा भड़क उठी। भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को लाठियों और आंसूगैस के अलावा गोली भी चलानी पड़ी। देर रात तक जारी हिंसक झड़पों में दो लोग जख्मी हो गए थे। वहीं हाजिन समेत पूरे बांडीपोर में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।

शनिवार को हुई मुठभेड़ हाजिन कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर चंदरगीर इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश और हिमपात से बचने के लिए लश्कर के छह से सात आतंकी सुबह चंदरगीर में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आकर रुके थे। इसका पता चलते ही सेना की 13 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के जवानों ने पुलिस के विशेष अभियान दल के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि शाम करीब चार बजे जब जवानों का दल जामिया मोहल्ले में दाखिल हुआ तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास करते हुए उन पर गोलियां चलाईं। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। पहले एक घंटे में ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया, लेकिन इस दौरान दो सैन्यकर्मी भी घायल हो गए, जिनमें से वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि छठा आतंकी करीब पौने छह बजे मारा गया।

लगभग आधा घंटा जब आतंकियों की तरफ से दोबारा फायरिंग नहीं हुई तो जवानों ने सावधानी पूर्वक पूरे इलाके की तलाशी ली और सात बजे अभियान को समाप्त घोषित कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मुठभेड़ में छह आतंकियों के मारे जाने, एक गरुड़ कमांडो की शहादत व एक सैन्यकर्मी के घायल होने की पुष्टि की। वहीं राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने हाजिन मुठभेड़ की सफलता के लिए सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में लश्कर लगभग पूरी तरह साफ हो गया है।

चार माह पहले आया था ओसामा

सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया लखवी का भतीजा ओसामा जंगी करीब चार माह पहले ही सीमा पार कर उत्तरी कश्मीर आया था। इसके अलावा मुठभेड़ में मारा गया महमूद भाई उत्तरी कश्मीर में लश्कर का डिवीजनल कमांडर था और इसी साल 28 सितंबर को बीएसएफ के एक जवान को घर से निकालकर मार गिराने के अलावा कई वारदात में वांछित था।

जानिए, कौन है जकी उर रहमान लखवी

जकी उर रहमान लखवी लश्कर की सारी गतिविधियों का प्रभारी है। 30 दिसंबर, 1960 को पैदा हुए लखवी को चाचा के नाम से भी पुकारा जाता है। लखवी न सिर्फ पूरे जम्मू कश्मीर के लिए बल्कि चेचेन्या, इराक और अफगानिस्तान में भी लश्कर के आतंकियों को भेजने व प्रमुख हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार है। मुंबई हमले की साजिश का भी वह मुख्य सूत्रधार है और इस मामले में पाकिस्तान में उसकी गिरफ्तारी भी हुई है।

जानिए, कौन है अब्दुल रहमान मक्की

अब्दुल रहमान मक्की लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद की पत्नी और जकी उर रहमान लखवी का भाई है। वह लश्कर के मुख्य संगठन जमात उल दावा की गतिविधियों को देखता है।

बांडीपोर में डेढ़ माह में तीन गरुड़ कमांडो शहीद

उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में आतंकियों को मार गिराने के अभियानों में करीब डेढ़ माह में वायुसेना के तीन गरुड़ कमांडो शहीद हो चुके हैं। 2003 में स्थापित गरुड़ कमांडो के एक दस्ते को इसी वर्ष आतंकरोधी अभियानों के संचालन की पूरी जानकारी हासिल करने और ट्रेनिंग के लिए उत्तरी कश्मीर में सेना के साथ तैनात किया गया है।

जम्मू कश्मीर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.