Move to Jagran APP

UPDATE: कश्मीर में धीरे-धीरे बढ़ रहा चुनावी उत्साह सुबह 11 बजे तक 19.9 प्रतिशत मतदान हुआ

आतंकवाद ग्रस्त कश्मीर में पंचायती चुनाव में मतदाताओं का उत्साह समय बितने के साथ धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 12:16 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 12:26 PM (IST)
UPDATE: कश्मीर में धीरे-धीरे बढ़ रहा चुनावी उत्साह सुबह 11 बजे तक 19.9 प्रतिशत मतदान हुआ
UPDATE: कश्मीर में धीरे-धीरे बढ़ रहा चुनावी उत्साह सुबह 11 बजे तक 19.9 प्रतिशत मतदान हुआ

श्रीनगर, जेएनएन। आतंकवाद ग्रस्त कश्मीर में पंचायती चुनाव में मतदाताओं का उत्साह समय बितने के साथ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। सुबह 11 बजे तक जहां कुपवाड़ा में सबसे अधिक 33.6 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सोपोर जिला में सबसे कम 7.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मिलाकर कश्मीर संभाग के आठ जिलों श्रीनगर, गांदरबल, बड़गाम, बारामूला, बांडीपोरा, कुपवाड़ा के 16 ब्लाक के 283 मतदान केंद्रों के कुल 135774 मतदाताओं में से 27041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यहां अभी तक 19.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

loksabha election banner

जिला श्रीनगर के ब्लाक एक के दो मतदान केंद्रों में कुल 1555 मतदाताओं में 213 मतदाताओं से 13.7 प्रतिशत मतदान हुआ। गांदरबल जिला के एक ब्लाक के दो मतदान केंद्रों में कुल 1097 मतदाताओं में से 91 मतदाताओं सहित 8.3 प्रतिशत, बड़गाम जिला के 17 मतदान केंद्रों के कुल 12917 मतदाताओं में से 1546 मतदाताओं सहित 12 प्रतिशत मतदान हुआ।

बारामूला जिला के चार ब्लाक के 105 मतदान केंद्र के कुल 55709 मतदाताओं में 6970 मतदाताओं सहित 12.5 प्रतिशत, कुपवाड़ा जिला के 3 ब्लाक के 85 मतदान केंद्रों के कुल 33142 मतदाताओं में से 11139 मतदाताओं सहित 33.6 प्रतिशत, हंदवाड़ा जिला के दो ब्लाक के 26 मतदान केंद्रों के कुल 17437 मतदाताओं में से 4891 सहित 28 प्रतिशत, बांडीपोरा जिला के तीन ब्लाक के 38 मतदान केंद्रों के कुल 11233 मतदाताओं में से 1341 सहित 11.9 प्रतिशत और सोपोर जिला के एक ब्लाक के 8 मतदान केंद्रों के कुल 2684 मतदाताओं में से अभी तक 850 सहित 7.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लेह के छह ब्लाक के 70 मतदान केंद्रों के 13178 के कुल मतदाताओं में से 1258 मतदाताओं सहित 9.5 प्रतिशत, कारगिल के चार ब्लाक के 60 मतदान केंद्रों के कुल 12728 मतदाताओं में से 1680 मतदाताओं सहित 13.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.