Move to Jagran APP

कश्मीर के लोगों ने मुझे ग्रेनेड नहीं दिया, बल्कि मुझे प्यार से गले लगाया...राहुल के भाषण की बड़ी बातें

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने वो वाक्या बताया जब उन्हें स्कूल में फोन आया कि आपकी दादी की हत्या हो गई है। राहुल गांधी ने कहा मैं कांप गया।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghPublished: Mon, 30 Jan 2023 02:35 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 02:35 PM (IST)
कश्मीर के लोगों ने मुझे ग्रेनेड नहीं दिया, बल्कि मुझे प्यार से गले लगाया...राहुल के भाषण की बड़ी बातें
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया

श्रीनगर, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समापन हो गया। इस अवसर पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के अहम चेहरे इस जनसभा में उपस्थित रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया।

loksabha election banner

भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह ने कभी हिंसा नहीं देखी, और न ही उन्हे सहना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: तेज बर्फबारी के बीच राहुल बोले- कश्मीर में भाजपा का कोई नेता नहीं कर सकता ऐसी यात्रा

बीजेपी नहीं कर सकती पैदल यात्रा

इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा "चार दिन मैंने जैसे पैदल कश्मीर की यात्रा की, बीजेपी का कोई नेता ऐसे यात्रा नहीं कर सकता। ऐसा इसलिए नहीं, क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें डर है। बीजेपी डरती है इसलिए वो कभी मेरी तरह पैदल यात्रा नहीं करेगी।"

राहुल गांधी ने आगे कहा, " मोदी और शाह ने कभी हिंसा नहीं देखी, और न ही उन्हे सहना पड़ा है। मैनें अपनों को खोया है। कश्मीर के लोगों ने मुझे ग्रेनेड नहीं दिया.. बल्कि मुझे प्यार से गले लगाया है।"

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन, बर्फ में खेलते दिखे राहुल और प्रियंका

हिंसा का दर्द समझता हूं

बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने कहा देखिए मैं हिंसा को समझता हूं, मैने हिंसा देखी है,सही है, जो हिंसा को नहीं सहा, उसे यह बात समझ में नहीं आएगी। जैसे मोदी जी हैं, शाह जी है, आरएसएस के लोग हैं उन्होंने हिंसा नहीं देखी है तो वो इसे नहीं समझ पाएंगे। मैं आपको गारंटी देकर कह सकता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता। इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए कि वह डरते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "जम्मू कश्मीर के लोगों को , सुरक्षाबलों को थोड़ा से बताना चाहता हूं कि जब मैं 14 साल का था, स्कूल में था। ज्योग्राफी की क्लास में था। मेरी एक टीचर क्लास में आयी। उन्होंने कहा कि राहुल तुम्हे प्रिंसिपल बुला रही है। मैं बहुत बदमाश था, मैने सोचा कि प्रिंसिपल बुला रही है जरुर मार पड़ेगी। प्रिंसिपल ने कहा कि राहुल तुम्हारे घर से फोन है। मुझे लगा कि कुछ गलत हो गया है। मेरे पैर कांपे। फोन कान के पास लगाते ही मेरी मां के साथ एक औरत काम करती है, वह चिल्लाते हुए बोली कि राहुल दादी को गोली मारी। देखिए यह जो मैं कह रहा हूं यह बात प्रधानमंत्री को नहीं समझ आएगी, यह बात अमित शाह को समझ नहीं आएगी। यह बात कश्मीरियों को,सेना और सीआरपीएफ वालों को समझ आएगी। उसने कहा कि दादी को गोली लग गई। मैने वह जगह देखी जहां मेरी दादी का खून था, पापा आए, मां आयी। मां पूरी तरह हिल गई थी, वह बोल नहीं पा रही थी"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "ठीक उसी के सात साल बाद मैं अमरीका में था और फिर से टेलीफोन आया। जैसे बहुत सारे, जैसे पुलवामा में हमारे सैनिक मरे थे, उनके घर टेलीफोन आया होगा, हजारों कश्मीरियों के घर जैसे फोन आया होगा, वैसा ही फोन आया। पिता जी के एक दोस्त का फोन आया मैने कहा पिता जी मारे गए हैं। पिता जी अब इस दुनिया में नहीं हैं, ये सुनकर मैं सुन्न पड़ गया था।"

पुलवामा शहीदों के परिवार का दर्द समझ सकता हूं

राहुल गांधी ने कहा कि इस हिंसा को पीएम मोदी और अमित शाह या आरएसएस नहीं समझ सकता। हम समझ सकते हैं क्योंकि हम इसी दौर से गुजरे हैं। मैं पुलवामा के शहीदों के परिवार वालों का दर्द समझ सकता हूं। 

एक लड़की की चिट्ठी ने दी हिम्मत

राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा से मैनें बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि एक समय आ गया था जब मैं थक गया था लेकिन एक लड़की की चिट्ठी ने मुझे फिर से यात्रा को करते रहने की हिम्मत दी। उन्होंने कहा, "मैंने बहुत कुछ सीखा। एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा जो बहुत कठिन है। लेकिन एक दिन एक लड़की दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है। उसने मुझे गले लगाया और भाग गई। मैंने इसे पढ़ना शुरू किया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि उस लड़की ने उस चिट्ठी में जो लिखा था उसने मुझे फिर से चलने की हिम्मत दी।

राहुल ने बताया कि उसने लिखा, "मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है। मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप मेरे और मेरे भविष्य के लिए चल रहे हैं। ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया।"

मैंने गांधी जी से सीखा

शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गांधी जी से सीखा है कि अगर जीवन जीना है तो बिना डरे जीना है। हिंदुस्तान प्यार का देश है और इसी नफरत को खत्म करने के लिए मैंने ये यात्रा की। मैं इतने दिनों तक पैदल चला और लोगों के दुखों को समझ पाया।

राहुल गांधी ने कहा, "मुझसे लोगों ने कहा कि पूरे भारत में आप पैदल चल सकते हैं, लेकिन कश्मीर में गाड़ी से चलिए क्योंकि आपकी सुरक्षा का सवाल है। मैंने कहा कि यह (कश्मीरी) अपने घर के लोग हैं। मैं उनके बीच में चलूंगा। मैंने सोचा कि जो मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें क्यों न मौका दें कि वह मेरी टी-शर्ट को लाल कर दें। क्योंकि गांधी जी ने मुझे सिखाया है कि जीना है तो बिना डरे जीना है। मैंने सोचा कि करना है तो लाल कर दो मेरी टी-शर्ट। लेकिन जो मैंने सोचा था वही हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे दिल खोलकर प्यार किया और मुझे बहुत खुशी हुई कि उन्होंने मुझे अपना माना। "

ये विचारधारा की लड़ाई है

अंत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है। जो विचारधारा इस देश की नींव तोड़ने की कोशिश कर रही है। उसके खिलाफ खड़े हों नफरत से नहीं, मोहब्बत से खड़े हों। अगर हम प्यार से अपनी बात रखेंगे तो हम कामयाब होंगे, नफरत की विचारधारा को उनके दिलों से निकाल पाएंगे। बीजेपी ने जो जीने व राजनीतिक का तरीका दिखाया है,उसके खिलाफ हम देश को याद दिलाएं कि हिंदुस्तान इज्तत, भाइचारे और प्रेम का देश है।

अंत में राहुल गांधी ने सेना, सुरक्षाबलों और पुलिस का सुरक्षा अदा किया। उन्होंने कहा कि सेना की वजह से ही देश सुरक्षित हैं और ये यात्रा भी उनकी वजह से सफल हो पाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.