Move to Jagran APP

Kashmir: पीडीपी में बगावत व अंतर्कलह से परेशान हैं महबूबा, अब पार्टी संभालने में जुटीं

जम्मू कश्मीर की सियासत पर नजर रखने वालों के मुताबिक महबूबा का यह दौरा सामान्य नहीं है। वह फिर से प्रदेश की सियासत में सक्रिय हो चुकी हैं। पीपुल्स एलायंस में नेका की बिग ब्रदर की भूमिका से प्रसन्न नहीं है।

By Edited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 06:28 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 06:43 AM (IST)
Kashmir: पीडीपी में बगावत व अंतर्कलह से परेशान हैं महबूबा, अब पार्टी संभालने में जुटीं
डीडीसी चुनावों में पीडीपी के प्रदर्शन और पीएजीडी में पीडीपी की भूमिका पर विस्तार से बातचीत की है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जिला विकास परिषद के चुनाव में पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के साथ गठजोड़ के बाद अब रिश्तों में खटास आने पर महबूबा मुफ्ती अकेले अपने दम पर सियासी मैदान में उतर आई हैं। महबूबा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में जारी अंतर्कलह और बगावत से निपटने में सक्रिय हो गई है। उन्होंने वीरवार नाराज पार्टी नेताओं को मिलने के लिए न्योता दिया है। साथ ही महबूबा ने पार्टीजनों को निर्देश दिया है कि वह नीतिगत मुद्दों पर बोलने के बजाय जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कार्ययोजना से अवगत कराएं।

prime article banner

अपने इसी मिशन के तहत बुधवार को जम्मू पहुंची हैं। गौरतलब है कि पाच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के लागू होने के साथ ही जम्मू कश्मीर की प्रशासनिक व्यवस्था के साथ सियासत भी बदल चुकी है। महबूबा को प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चार अगस्त 2019 देर रात हिरासत में लिया था। उन्हें बीते साल अक्टूबर में रिहा किया है। महबूबा के हिरासत में रहने के दौरान पीडीपी के अधिकाश नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे नाता तोड़ जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी से नाता जोड़ा था।

नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर संगठन में मतभेद शुरू हो चुके हैं। पीडीपी के कई नेता नेशनल काफ्रेंस का हिस्सा बन गए। जम्मू कश्मीर की सियासत में पीडीपी भी नेशनल काफ्रेंस और पीपुल्स काफ्रेंस की तरह खुद को दरकिनार महसूस कर रही थी। इसलिए उसने लोगों के बीच जाने के लिए पीपुल्स एलायंस के साथ गठजोड़ किया। महबूबा ने बुधवार जम्मू पहुंचते ही पूर्व एमएलसी फिरदौस टाक और पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी व कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने जम्मू प्रात में विभिन्न जिला इकाइयों की गतिविधियों और उनके पदाधिकारियों के चयन पर उठे विवादों पर चर्चा की है। उन्होंने बीते माह हुए डीडीसी चुनावों में पीडीपी के प्रदर्शन और पीएजीडी में पीडीपी की भूमिका पर विस्तार से बातचीत की है।

उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि वह नीतिगत मुद्दों पर किसी भी तरह की बयानबाजी से परहेज करते हुए सिर्फ जनहित से जुड़े मूल मुद्दों को ही उठाएं। उन्होंने वीरवार नाराज नेताओं से भी मिलने के लिए बुलाया है।

सामान्य नहीं दौरा : जम्मू कश्मीर की सियासत पर नजर रखने वालों के मुताबिक, महबूबा का यह दौरा सामान्य नहीं है। वह फिर से प्रदेश की सियासत में सक्रिय हो चुकी हैं। पीपुल्स एलायंस में नेका की बिग ब्रदर की भूमिका से प्रसन्न नहीं है। वह जानती हैं कि देर सवेर यह गठबंधन भंग हो जाएगा, इसलिए संगठन को अपने स्तर पर मजबूत बनाने के लिए खुद मोर्चा संभाल रही हैं। वहीद के समर्थन में महबूबा, बताया निर्दोष पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र के आगे न झुकने वाले कश्मीरी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीडीपी की युवा इकाई के प्रधान वहीद उर रहमाना पारा की गिरफ्तारी कश्मीरी नेताओं की दयनीय स्थिति का सुबूत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.