Move to Jagran APP

Kashmir Situation: इंटरनेट के लिए ट्रेन से दो घंटे सफर कर रहे कश्मीरी

कश्मीर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बनिहाल में इन दिनों इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले कश्मीर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इंटरनेट के लिए ट्रेन से दो घंटे सफर कर रहे कश्मीरी

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 09:53 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 09:53 AM (IST)
Kashmir Situation: इंटरनेट के लिए ट्रेन से दो घंटे सफर कर रहे कश्मीरी
Kashmir Situation: इंटरनेट के लिए ट्रेन से दो घंटे सफर कर रहे कश्मीरी

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बनिहाल में इन दिनों इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले कश्मीर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रीनगर से 110 किलोमीटर दूर जम्मू संभाग के बनिहाल आने में ट्रेन से मात्र दो घंटे लगते हैं।

loksabha election banner

इतना ही नहीं, लोग बनिहाल में अपने प्री पेड मोबाइल को पोस्टपेड करवाने के लिए भी आ रहे हैं। बनिहाल में दो दर्जन इंटरनेट कैफे हैं। कश्मीर से कई व्यापारी, विद्यार्थी, प्रोफेशनल इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

कश्मीर से बनिहाल ट्रेन सुबह साढ़े दस पहुंचती है और दोपहर सवा तीन बजे रवाना होती है। ऐसे में अधिकतर लोग सुबह आते हैं और इंटरनेट से संबंधित कामकाज निपटा कर दोपहर बाद लौट जाते हैं। कई लोग एक-दो रात रुक भी जाते हैं।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ट्रेन सेवा बंद हो गई थी। पिछले साल 17 नवंबर को ही बनिहाल और श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा को बहाल किया गया था। कश्मीर में कुछ सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों को छोड़ कर इंटरनेट सेवा बंद है। पिछले साल 14 अक्टूबर को पोस्ट पेड मोबाइल सेवा को बहाल किया गया था।

होटल और इंटरनेट कैफे वालों की है पौ-बारह ानिहाल में इन दिनों भारी भीड़ होने से होटल, इंटरनेट कैफों वालों का कारोबार खूब फलफूल रहा है। एक इंटरनेट कैफे के मलिक बिलाल अहमद ने कहा कि पहले इंटरनेट की स्पीड कम होने के कारण समस्याएं पेश आ रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। उनके यहां ब्राडबैंड सेवा है। हम ग्राहकों से जायज मूल्य ले रहे हैं। जब जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है तो अलग चार्ज लिया जाता है। बनिहाल में एक होटल के मलिक बशीर ने कहा कि इस समय अधिकतर होटलों में कामकाज अच्छा है। कश्मीर से लोग आकर एक दो दिन ठहरते हैं और कामकाज निपटा कर वापस जाते हैं।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए

पुलिस अधिकारी के अनुसार बनिहाल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शांति व सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बनिहाल में पहुंच रहे हैं। हालांकि, कश्मीर में कुछ जगहों पर इंटरनेट की सेवा उपलब्ध करवाई गई लेकिन लोगों की संख्या अधिकतर होने के कारण परेशानी पेश आती है। युवाओं का आनलाइन फार्म भी भरने होते हैं। कुछ कांट्रेक्टरों को टेंडर डालने होते हैं। ऐसे में इंटरनेट की जरूरत होती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.