राज्य ब्यूरो, जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के सेमपोरा इलाके में पहली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश परियोजना की आधारशिला रखी। इसके तहत 250 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा माल बनेगा। समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है।

संयुक्त अरब अमीरात स्थित एम्मार समूह ने सेमपोरा श्रीनगर में लाख वर्ग फुट क्षेत्र पर एक मेगा माल स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। यह गर्व का क्षण है। एमार समूह जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर स्थापित करने में भी निवेश करेगा। इसके अलावा माल और समूह द्वारा कुल निवेश 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

एम्मार समूह द्वारा किया गया निवेश अभी शुरुआत है- मनोज सिन्‍हा

इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि एम्मार समूह द्वारा किया गया निवेश अभी शुरुआत है। उन्होंने समूह से माल को कम से कम समय में पूरा करने को सुनिश्चित करने का आग्रह किया। एलजी ने कहा कि कुछ लोगों की जम्मू-कश्मीर में नकारात्मक मानसिकता है और वे सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं क्योंकि वे प्रदेश में हो रहे बड़े विकास को पचा नहीं सकते हैं।

जम्मू और कश्मीर ने 5 अगस्त 2019 के बाद एक बड़ा परिवर्तन देखा है। सरकारी भूमि को कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे में रखा गया था जिसे फिर से प्राप्त कर लिया गया था। प्राप्त भूमि का उपयोग उद्योगों, युवाओं के लिए खेल के मैदान स्थापित करने के लिए किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को देश में सबसे सस्ती बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा तेलंगाना के बाद जम्मू-कश्मीर पहला महिला उद्यमी संस्थान है।

Edited By: Himani Sharma