Jammu Kashmir Weather: घाटी में फिर सताने लगी उमस भरी गर्मी, अगले 24 घंटे शुष्क रहेगा मौसम
Jammu Kashmir Weather घाटी में बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत अब खत्म हो गई है। शनिवार को शुष्क मौसम के कारण तापमान में वृद्धि हुई जिससे लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। बारिश के चलते कुछ दिनों तक घाटी में गर्मी से राहत थी, लेकिन फिर से उमस भरी गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। शनिवार को श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा और तापमान में बढोतरी होने से गर्मी पूरे दिन परेशान करती रही।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम शुष्क रहेगा और इस बीच गर्मी परेशान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।