J&K News: आतंकवाद पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा शिकंजा, 1.5 करोड़ की आतंकी संपत्ति सीज
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध धन से खरीदी गई 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। खनयार पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के तहत UAPA के प्रावधानों के अनुसार यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह संपत्ति मोहम्मद यूसुफ शाह के नाम पर है और वर्तमान में उनके बेटे मसूद हुसैन शाह के पास है।

पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को आतंकी गतिविधियों से जुड़े अवैध पैसों से खरीदी गई एक संपत्ति को जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई खनयार पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के तहत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ने के लिए श्रीनगर पुलिस ने खनयार के शाल्लाबाग में मीर मस्जिद मोहल्ला के एक मकान और जमीन को जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। यह संपत्ति मोहम्मद यूसुफ शाह के नाम पर दर्ज है और वर्तमान में उनके बेटे मसूद हुसैन शाह के पास है।
जांच में पता चला कि यह संपत्ति आतंकी गतिविधियों से मिले अवैध पैसों से खरीदी गई थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संपत्ति को औपचारिक रूप से जब्त कर लिया गया। अब मालिक इस संपत्ति को बेचने, किराए पर देने या किसी भी तरह से हस्तांतरित करने से रोक दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क को निशाना बनाकर और उन्हें कमजोर करके, जम्मू-कश्मीर पुलिस देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।