जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री का पहला अग्निवीर बैच हुआ प्रमाणित, जवानों ने ली शपथ; अब यूनिट में होगी तैनाती
जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के पहले अग्निवीर बैच को आज प्रमाणित कर दिया गया। जवानों ने शीर्ष अधिकारियों के सामने शपथ ली। अब यह जवान यूनिट में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

श्रीनगर, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (JAKLI) के अग्निवीरों के पहले जत्थे को शनिवार को यहां एक शानदार समारोह में प्रमाणित किया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि जेएकेएलआई रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुई, इसके बाद शपथ ग्रहण, कमांडेंट द्वारा परेड की समीक्षा और अग्निवीरों की पाइपिंग की गई।
बता दें कि जम्मू कश्मीर लाइंट इन्फेंट्री के अग्निवीरों का पहला जत्था 24 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद अब यूनिट में जाने के लिए तैयार है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का समापन रेजिमेंटल गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें अग्निवीरों ने खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया।
24 हफ्तों तक हुई कड़ी ट्रेनिंग
उन्होंने कहा, "अग्निवीरों ने 01 जनवरी, 2023 को अपना कठोर प्रशिक्षण शुरू किया। 24 सप्ताह के उनके प्रशिक्षण ने उनकी शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति को बढ़ाया है, उनकी इंद्रियों को तेज किया है, उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया है और उन्हें युद्ध में जीत हासिल करने के लिए आवश्यक सैनिक कौशल सिखाया है।"
Srinagar | First batch of Agniveer of Jammu & Kashmir light infantry was attested in a befitting ceremony at the JAK LI Regimental Centre pic.twitter.com/YcQ3KMx97p
— ANI (@ANI) June 17, 2023
प्रवक्ता ने कहा, " यह प्रशिक्षण उनके चरित्र निर्माण, रेजिमेंटल परंपराओं, सैन्य इतिहास और लोकाचार, भाईचारे और सबसे बढ़कर एक अविश्वसनीय भावना को आत्मसात करने पर केंद्रित था।"
उन्होंने कहा कि देशभर में स्थित अपनी इकाइयों में शामिल होने से पहले अग्निवीरों को सात सप्ताह के गहन प्रशिक्षण से गुजरना होगा। प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण के अलावा, अग्निवीरों को विभिन्न विषयों पर निर्देश प्राप्त हुए, जो उन्हें राष्ट्र के जिम्मेदार और योगदान देने वाले नागरिक होने का अधिकार देते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।