Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री का पहला अग्निवीर बैच हुआ प्रमाणित, जवानों ने ली शपथ; अब यूनिट में होगी तैनाती

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 05:05 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के पहले अग्निवीर बैच को आज प्रमाणित कर दिया गया। जवानों ने शीर्ष अधिकारियों के सामने शपथ ली। अब यह जवान यूनिट में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री का पहला अग्निवीर बैच हुआ प्रमाणित, जवानों ने ली शपथ

    श्रीनगर, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (JAKLI) के अग्निवीरों के पहले जत्थे को शनिवार को यहां एक शानदार समारोह में प्रमाणित किया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि जेएकेएलआई रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुई, इसके बाद शपथ ग्रहण, कमांडेंट द्वारा परेड की समीक्षा और अग्निवीरों की पाइपिंग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जम्मू कश्मीर लाइंट इन्फेंट्री के अग्निवीरों का पहला जत्था 24 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद अब यूनिट में जाने के लिए तैयार है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का समापन रेजिमेंटल गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें अग्निवीरों ने खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया।

    24 हफ्तों तक हुई कड़ी ट्रेनिंग

    उन्होंने कहा, "अग्निवीरों ने 01 जनवरी, 2023 को अपना कठोर प्रशिक्षण शुरू किया। 24 सप्ताह के उनके प्रशिक्षण ने उनकी शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति को बढ़ाया है, उनकी इंद्रियों को तेज किया है, उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया है और उन्हें युद्ध में जीत हासिल करने के लिए आवश्यक सैनिक कौशल सिखाया है।"

    प्रवक्ता ने कहा, " यह प्रशिक्षण उनके चरित्र निर्माण, रेजिमेंटल परंपराओं, सैन्य इतिहास और लोकाचार, भाईचारे और सबसे बढ़कर एक अविश्वसनीय भावना को आत्मसात करने पर केंद्रित था।"

    उन्होंने कहा कि देशभर में स्थित अपनी इकाइयों में शामिल होने से पहले अग्निवीरों को सात सप्ताह के गहन प्रशिक्षण से गुजरना होगा। प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण के अलावा, अग्निवीरों को विभिन्न विषयों पर निर्देश प्राप्त हुए, जो उन्हें राष्ट्र के जिम्मेदार और योगदान देने वाले नागरिक होने का अधिकार देते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है भाजपा', उमर अब्दुल्ला के बयान पर रैना का पलटवार