Jammu Kashmir Elections: फारूक अब्दुल्ला की भाजपा समर्थकों पर सख्त टिप्पणी, कहा- होश में आ जाएं वरना...
Jammu Kashmir Elections जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah) ने राज्य की बहाली को लेकर कहा कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग ही यहां की जमीन के मालिक हैं। नेकां प्रमुख ने कहा हम उनके गुलाम नहीं हैं। इस राज्य के लोग इस जगह के मालिक हैं इसे याद रखें।
एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोग केंद्र के गुलाम नहीं है, बल्कि वे अपनी जमीन के असली मालिक हैं।
बडगाम जिले के बीरवाह में प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि मैं आपको एक बात बता दूं। हम उनके गुलाम नहीं हैं। इस राज्य के लोग इस जगह के मालिक हैं, इसे याद रखें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों के बाद केंद्र जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करेगा।
बीरवाह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने गए अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में भाजपा के समर्थकों को जल्द से जल्द होश में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं समर्थकों से कहता हूं कि वे होश में आ जाएं। जब तूफान आएगा और उन्हें उसका सामना करना होगा।
'चुनाव के समय लोग आते-जाते रहते हैं'
नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने पर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव के दौरान यह एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि लोग आते-जाते रहते हैं। हम इसमें क्या कर सकते हैं? चुनाव के दौरान यह प्रक्रिया चलती रहती है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी का सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूला, हर लोकसभा में एक महिला को टिकट; वैश्य-जाटों का रखा मान
अलगाववादियों के चुनाव लड़ने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो यहां पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की उनकी लगातार मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बातचीत भारत के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच हो सकती है, फारूक अब्दुल्ला के साथ नहीं।
तीन चरणों में होना है चुनाव
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। प्रदेश में आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। इससे पहले विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थे।
यह भी पढ़ें- 'पापियों को हक नहीं कि लें परीक्षा तेरी...', हरियाणा बीजेपी में इस्तीफों के झड़ी के बीच योगेश्वर दत्त का पोस्ट वायरल