Jammu Kashmir Election 2024: जेल में बंद इंजीनियर रशीद के भाई का इस्तीफा मंजूर, चुनाव लड़ने का रास्ता साफ
Jammu Kashmir Election 2024 जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद के भाई का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन ने खुर्शीद अहमद के इस्तीफे की अर्जी को मंजूर कर लिया है। वह लंगेट विधानसभा सीट से ताल ठोक सकते हैं। लोकसभा चुनाव में इंजीनियर रशीद ने बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir Election 2024: टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में बंद बारामूला के सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आग्रह को प्रदेश प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। उनकी सेवानिवृत्ति एक सितंबर 2024 से प्रभावी मानी जाएगी।
इसके साथ ही उनका उत्तरी कश्मीर में लंगेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मार्ग लगभग साफ हो गया है। खुर्शीद अहमद शेख अपने ही गृह कस्बे मावर स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थे। उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था।
खुर्शीद लंगेट सीट से लड़ सकता है चुनाव
इंजीनियर रशीद ने बारामुला संसदीय सीट के चुनाव में उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन जैसे राजनीतिक दिग्गजों को हराया है। वह उत्तरी कश्मीर में लंगेट विधानसभा क्षेत्र से दो बार वर्ष 2008 और 2014 में चुनाव जीत विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार लंगेट से उनके भाई खुर्शीद अहमद शेख के चुनाव लड़ने की संभावना है।
कौन हैं शेख अब्दुल रशीद
जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए अब्दुल रशीद आतंकी फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। लोकसभा चुनाव में रशीद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला को दो लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था।
बारामूला सीट से इंजीनियर रशीद को चार लाख 74 हजार मत मिले थे। वहीं उमर अब्दुल्ला को दो लाख 68 हजार वोट मिले थे। बारामूला सीट से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन अब्दुल्ला तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें एक लाख 73 मत मिले थे।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Elections: फारूक अब्दुल्ला की भाजपा समर्थकों पर सख्त टिप्पणी, कहा- होश में आ जाएं वरना...