Jammu Kashmir Election 2024: आतंक और अलगाववाद पर फ्रंट फुट पर खेल रही भाजपा, रणनीति को अमित शाह जम्मू से देंगे धार
Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा आतंक और अलगाववाद के मद्दे पर चुनावी तैयारियों में जुटी हैं। शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह कल जम्मू आएंगे। संभवत वह इस रणनीति को धार देंगे। जम्मू-कश्मीर में पांच वर्षों में आए बदलाव ही पार्टी के एजेंडे में फिलहाल फोकस में दिखाई दे रहा है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा आतंकवाद, अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई को मुद्दा बना फ्रंट फुट पर खेल रही है। कश्मीरी दल भले ही 370 और पत्थरबाजों की रिहाई के भरोसे माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हों पर भाजपा ने राष्ट्रवाद और आतंक के खात्मे के मुद्दे पर आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को अमित शाह आएंगे जम्मू
इसके साथ ही वह कश्मीरी दलों पर अलगाववादियों और आतंकियों से सीधे जुड़ाव का आरोप लगाकर इस मुद्दे के इर्द-गिर्द पूरी सियासत को चलाने का प्रयास कर रही है। अपेक्षा है कि शुक्रवार को जम्मू पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस विषय पर पार्टी की रणनीति को और अधिक धार देंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच वर्षों में आए बदलाव ही पार्टी के एजेंडे में फिलहाल फोकस में दिखाई दे रहा है। पार्टी के चुनाव प्रभारी राममाधव से लेकर केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रचारक इस विषय पर मतदाताओं को सचेत करने का प्रयास कर रहे हैं।
NC-PDP के घोषणापत्र में आर्टिकल-379 की बहाली का जिक्र
नेकां, पीडपी ने अपने चुनावी घोषणापत्रों में अनुच्छेद-370 की बहाली, जेलों में बंद युवाओं की रिहाई, पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी कर भाजपा को उन्हें घेरने का बड़ा अवसर दे दिया है। ऐसे में भाजपा ने नेकां, कांग्रेस, पीडीपी पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद का दौर वापस लाने की मंशा के आरोप लगा पूरे मुद्दे पर वाक युद्ध छेड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Elections: फारूक अब्दुल्ला की भाजपा समर्थकों पर सख्त टिप्पणी, कहा- होश में आ जाएं वरना...