Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिजबुल के स्लीपर सेल का सरगना शोपियां से गिरफ्तार, रची जा रही थी बेहद खतरनाक साजिश; नए आतंकियों की होनी थी भर्ती

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने हिजबुल मुजाहिदीन के नेटवर्क को पुनर्जीवित करने की साजिश को नाकाम कर दिया है। शोपियां से अल्ताफ हुसैन वागे नामक एक स्लीपर सेल के मुखिया को गिरफ्तार किया गया है जो युवाओं को जिहाद के लिए उकसा रहा था। वह सीमा पार बैठे कमांडरों के संपर्क में था और उनके निर्देशों का पालन कर रहा था।

    Hero Image
    हिजबुल मुजाहिदीन का स्लीपर सेल गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने दक्षिण कश्मीर में एक बार फिर अपना नेटवर्क खड़ा करने का षडयंत्र रचा, लेकिन प्रदेश जांच एजेंसी एसआइए ने इसे विफल बना दिया। एसआइए ने हिजबुल मुजाहिदीन का नेटवर्क तैयार करने में लगे उसके एक स्लीपर सेल के मुखिया को शनिवार को शोपियां में पकड़ लिया और उससे पूछताछ जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम अल्ताफ हुसैन वागे है और वह रेबनगुंड बेहराम,शोपियां का रहने वालाहै। वह हिजबुल मुजाहिदीन के पुराने ओवरग्राउंड वर्करों में एक है। वह कुछ वर्षों पहले पकड़ा भी गया था लेकिन बाद में छूट गया और एक सामान्य जिंदगी व्यतीत करता नजर आ रहा था।

    इस बीच, पुलिस को पता चला कि हिजबुल मुजाहिदीन ने दक्षिण कश्मीर में नष्ट हो चुके अपने नेटवर्क को फिर से खड़ा करने और नए आतंकियों की भर्ती के लिए एक षडयंत्र रचा है। इस षडयंत्र को अंजाम देने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन का एक स्लीपर सेल सक्रिय हो रहा है।

    स्लीपर सेल की कमान हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने जिस ओवरग्राउंड वर्कर को सौंपी है, वह शोपियां के आस पास कहीं रहता है। इसके आधार पर एसआइए ने एक मामला दर्ज किया और जांच शुरु कर दी।

    एसआइए ने सभी संदिग्ध तत्वों की लगातार निगरानी करते हुए उनके खिलाफ सभी आवश्यक तथ्य व साक्ष्य जुटाना शुरु कर दिया ओर इस दौरान उसने अल्ताफ हुसैन वागे को चिह्नित कर लिया। उसके खिलाफ डिजिटल व अन्य सुबूत भी जमा किए गए।

    वह सीमा पार बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में था और उनके निर्देशानुसार दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के नेटवर्क को तैयार करने के लिए विभिन्न माध्यमों से स्थानीय युवाओं व अन्य लोगों में कश्मीर में जिहाद और आजादी के नारे को सही ठहराने में जुटा था।

    वह अपने संपर्क में आने वाले युवाओं को आतंकी संगठनों की मदद करने व उनका सक्रिय सदस्य बनने के लए भी तैयार कर रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अल्ताफ हुसैन से पूछताछ जारी है और उसके साथ इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।