श्रीनगर, जागरण संवाददाता। बर्फ की चादर ओढ़े गुलमर्ग की हसीन वादियों में 10 फरवरी से खेलो इंडिया के शीतकालीन सत्र की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। देशभर के डेढ़ हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्कीइंग, अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग, स्नो रग्बी, आइस स्टाक स्पोर्ट, स्नो बेसबॉल, पर्वतारोहण, स्नोशू रनिंग, आइस हाकी और स्पीड स्केटिंग।

खिलाड़ी आठ फरवरी को पहुंचना शुरू हो जाएंगे। उनके रहने-खाने का बंदोबस्त किया है। प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करना है बल्कि शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा देना है। हाल ही में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा व शोपियां में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की थी।

स्नो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

पुलवामा जिले के पुसतूना त्राल क्षेत्र में स्नो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत रविवार को मन की बात कार्यक्रम में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा था कि इस तरह की प्रतियोगिता का मकसद स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारना है।

इन्हीं प्रतियोगिताओं से उन खिलाड़ियों की निशानदेही की जाती है जो भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बनें। शोपियां जिले में 300 खिलाड़ियों ने बर्फ पर विभिन्न खेलों में अपना हुनर दिखाया था। बता दें कि पहला संस्करण फरवरी और मार्च 2020 में लेह और गुलमर्ग में आयोजित किया था।

6 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन

 विश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों को कामयाब बनाने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। युवा सेवा एवं खेल विभाग के प्रशासनिक सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी टीमों के रहने व व्यवस्था करने के साथ खेलों को कामयाब बनाने की अन्य जिम्मेदारियां संभालेगी।

कमेटी में  प्रतिनिधि भी शामिल

कमेटी सदस्यों में बारामुला के डिप्टी कमिश्नर, कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, जम्मू व श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त, पर्यटन निदेशक, सूचना विभाग के निदेशक, हास्पिटेलिटी विभाग के महानिदेशक, प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक, कश्मीर के स्वास्थ्य निदेशक, एसएसपी सुरक्षा, एसडीआरएफ के कमांडेंट, जल शक्ति विभाग कश्मीर के मुख्य अभियंता, खेल परिषद के सचिव, कश्मीर के आरटीओ, संस्कृति विभाग के अतिरिक्त सचिव व फायर एंड सर्विस विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कमेटी के गठन संबंधी आदेश सोमवार सचिव डा पीयूष सिंगला की ओर से जारी किया गया।

शीतकालीन खेलों की देखरेख के लिए बनी 16 सदस्यीय कमेटी

Edited By: Jagran News Network