Move to Jagran APP

Grenade Attack in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, आठ घायल

Grenade Attack in Pulwama. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया।

By Sachin MishraEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 07:01 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 07:09 PM (IST)
Grenade Attack in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, आठ घायल
Grenade Attack in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, आठ घायल

श्रीनगर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने मंगलवार को ग्रेनेड फेंक दिया। इस दौरान आठ लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

loksabha election banner

पुलवामा में सेना पर फिर हुआ वाहन बम से हमला, आठ घायल
पाकिस्तान की ओर से आतंकियों द्वारा पुलवामा में जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए दी गई हमले की सूचना सोमवार को सच हो गई। आतंकियों ने पुलवामा के अरिहाल में एक सैन्य वाहन को उड़ाने के लिए वाहन बम से हमला किया, जिसमें छह सैन्यकर्मी और दो ग्रामीणों समेत आठ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमले में गंभीर रूप से घायल (चालक) सिपाही बादल सिंह ने देर रात दम तोड़ दिया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। दो और जवानों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दावा किया जा रहा है कि यह हमला आतंकी नवीद ने किया है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह अपने साथी संग आइईडी तैयार करता नजर आया था।

जानकारी के अनुसार, पुलवामा में शाम करीब छह बजे सेना की 44 आरआर के जवानों का एक दल नियमित गश्त पर था। जब यह दल अरिहाल पुल के पास पहुंचा तो वहां आतंकियों ने पहले से सड़क किनारे खड़े अपने वाहन बम में कथित तौर पर रिमोट से धमाका कर दिया। इस धमाके में सैन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार छह सैन्यकर्मी और वहां से गुजर रहे दो स्थानीय नागरिक जख्मी हो गए। धमाके के बाद वाहन से बाहर निकले सैन्यकर्मियों पर खेतों में बैठे आतंकियों ने कथित तौर पर गोली भी चलाई। इस पर जवानों ने भी जवाबी फायर किया, जिसके बाद आतंकी भाग निकले। हमले की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों से पुलिस और सेना के जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी मौके पर पहुंची।

उन्होंने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया। इस बीच, घायल जवानों और नागरिकों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल नागरिकों में से एक की पहचान अब्दुल अहद मीर के रूप में हुई है। धमाके में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल छह जवानों में एक चालक और उसके सहयोगी समेत तीन की हालत गंभीर है। एफएसएल की टीम ने लिए सैंपल : मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुराग के आधार पर कहा जा सकता है कि आतंकियों ने किसी वाहन बम का इस्तेमाल किया है, लेकिन यह वाहन कैसा था, यह जांच का विषय है।एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल से कुछ सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।

जवानों को आई हैं मामूली चोट
इस बीच, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन से 44 आरआर के गश्तीदल को निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते वह इसमें नाकाम रहे। गश्तीदल की सजगता से नुकसान न्यूनतम हुआ है। सभी जवान सुरक्षित हैं और कुछेक को मामूली चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि हमले की चपेट में आने वाला वाहन कैस्पर नहीं है। यह बख्तरबंद वाहन था। पाक ने दिया था इनपुट : गौरतलब है कि गत दिनों पाकिस्तान ने भारत सरकार को सूचित किया था कि गत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए वाहन हमले की तरह ही आतंकी निकट भविष्य में एक और बड़ा हमला अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। बता दें कि पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हुए थे।

काकपोरा और त्राल में भी आतंकी हमले
आतंकियों ने सोमवार को पुलवामा जिले के अंतर्गत त्राल में सीआरपीएफ की 180वीं वाहिनी के शिविर और काकपोरा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमले किए। इन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हमले लगभग एक घंटे के अंतराल पर हुए। दोनों ही जगह आतंकी हमले के बाद भाग निकले, जिन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.