Kupwara Blast: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के शिविर के पास विस्फोट, दो महिलाएं घायल; जांच शुरू
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara Blast) में सुरक्षाबलों के शिविर के पास एक धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इस हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं। वहीं इस हादसे के बाद घायल महिलाओं को हंदवाड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद उन्हे श्रीनगर रेफर कर दिया गया। हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है।
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के एक शिविर के पास हुए विस्फोट में दो महिलाएं घायल हो गईं। इसकी जानकारी सैन्य अधिकारियों ने दी।
दो महिलाएं घायल
अधिकारियों के मुताबिक, घायल महिलाओं की पहचान नाहिदा अख्तर और अफरोजा बेगम के रूप में हुई है, जो कुपवाड़ा के गूजरपति इलाके के चेक कीगाम की निवासी हैं। घायल महिलाओं को हंदवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Rajouri News: LoC सीमा पर बसे बालाकोट में बह रही विकास की बयार, आर्टिकल 370 हटने के बाद बदली तस्वीर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि धमाके वाली जगह से कुछ ही दूरी पर एक सैन्य शिविर है। इसके अलावा इस इलाके में आतंकियों की आवाजाही भी रही है। उन्होंने बताया कि महिलाएं जलावन लेने के लिए जंगल में गई थीं। उन्होंने वहां कथित तौर पर किसी लावारिस विस्फोटक को उठाकर उसके साथ छेड़खानी की होगी, जिससे धमाका हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: आतंकी हमले के 30वें दिन जारी रहा सर्च ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर के जरिए जंगलों को खंगाल रहे सुरक्षाबल