Move to Jagran APP

जितेंद्र ने कहा- जम्मू कश्मीर फिर पहले जैसा गौरव हासिल करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद जम्मू कश्मीर से जुड़े मामलों और मुद्दों में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। वह हर परियोजना की खुद निगरानी कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर उनके दिल के करीब है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 05:07 AM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 05:07 AM (IST)
जितेंद्र ने कहा- जम्मू कश्मीर फिर पहले जैसा गौरव हासिल करेगा
जितेंद्र ने कहा- जम्मू कश्मीर फिर पहले जैसा गौरव हासिल करेगा

राज्य ब्यूरो, जम्मू: प्रधानमंत्री कार्यालय मं राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को विशेष प्राथमिकता दी है। कश्मीर का पहले जैसा गौरव बहाल किया जा रहा है। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में रविवार को एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने व्यापार, वाणिज्य, उद्योग, पर्यटन, होटल, हाउसबोट, शिकारा, परिवहन समेत विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ लंबी बातचीत की है। जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद जम्मू कश्मीर से जुड़े मामलों और मुद्दों में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। वह हर परियोजना की खुद निगरानी कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर उनके दिल के करीब है। व्यापार, पर्यटन, होटल व्यवसायियों, रेस्तरां और अन्य व्यवसाय के प्रतिनिधियों के मुद्दों, समस्याओं और शिकायतों पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी जायज मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार उत्तरदायित्व निभाते हुए हर मसले पर गौर करेगी। यह जिम्मेदार सरकार की पहचान है। अगले साल रेलमार्ग से देश के अन्य भागों से जुड़ेगा कश्मीर

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जम्मू कश्मीर फिल्म नीति भी इसी का हिस्सा है। अगले साल रेल मार्ग से भी कश्मीर देश के अन्य भागों के साथ जुड़ जाएगा। इससे पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कार्यक्रम में कश्मीर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, एफसीआइके, कश्मीर इकोनॉमिक एलायंस, रेस्तरां और हज और उमरा एसोसिएशन, आर्टिसंस रिहैबिलिटेशनफोरम, कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन, जेके होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन, हाउसबोट आनर्स एसोसिएशन, होटलियर्स क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बेमिना में स्काडा डाटा सेंटर का दौरा

मंत्री ने केंद्र के कामकाज की समीक्षा के लिए श्रीनगर के बेमिना में स्काडा डाटा सेंटर का दौरा किया। उनके साथ कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक बशारत कयूम भी मौजूद थे। मंत्री को स्काडा केंद्र और इसकी विशेषताओं और श्रीनगर और जम्मू के दोनों शहरों में परियोजना के तहत कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। श्रीनगर और जम्मू शहर इस अत्याधुनिक बिजली आपूर्ति सुविधा के लिए चुने गए देश के 59 शहरों में शामिल हैं। जितेंद्र सिंह ने ई-कस्टमर केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया, जो बिजली व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों को पूरा करने के लिए चौबीस घंटे काम करता है। हर क्षेत्र तकनीक पर निर्भर, जागरूकता जरूरी

पीएमओ में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र तकनीक पर निर्भर हो रहा है। सभी को जागरूक करने की जरूरत है। काउंसिल आफ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च के एक दिवसीय कार्यशाला का श्रीनगर के एसकेआइसीसी में उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि साइंस और प्रोद्यौगिकी पीएम मोदी का प्राथमिकता का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक के अनुरूप हमने आप को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत तकनीक के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनने केलिए बाध्य है। भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भी कई विकसित देशों से आगे है। डायरेक्टर जनरल सीएसआईआर डा. शेखर सी मांडे ने सीएसआइआर की सफलता की कहानी बताई। वहीं डा. जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच भी मुलाकात हुई जिसमें जम्मू-कश्मीर के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.