Move to Jagran APP

अनंतनाग में आतंकी हमला, लश्कर ने ली जिम्मेदारी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में वीरवार को सीआरपीएफ के चार जवानों समेत पांच लोग एक आतंकी हमले में घायल हो गए

By Preeti jhaEdited By: Published: Thu, 02 Nov 2017 09:50 AM (IST)Updated: Thu, 02 Nov 2017 04:50 PM (IST)
अनंतनाग में आतंकी हमला, लश्कर ने ली जिम्मेदारी
अनंतनाग में आतंकी हमला, लश्कर ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में वीरवार को सीआरपीएफ के पांच जवानों समेत पांच छह एक आतंकी हमले में घायल हो गए। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर, आतंकियों को पकडऩे के लिए एक तलाशी अभियान छेड़ रखा है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताईबा  ने ली है। 

loksabha election banner

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सीआरपीएफ की 96वीं वाहिनी के जवान छह वाहनों में सवार हो अनंतनाग से मटटन की तरफ अपने शीविर में जा रहे थे। 

अनंतनाग से करीब करीब एक किलोमीटर दूर लाजीबल चौक में लोगों की भीड़ में छिपे आतंकियों ने सीआर

पीएफ के काफिले पर हमला कर दिया। हमले की चपेट में दो वाहन आए। आतंकियों ने पहल ग्रेनेड फेंके और फिर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग करने लगे। इस हमले। मेे दो जवान गोली लगने से और तीन अन्य आतंकी हमे के दौरान वाहन के चटखे शीशों व अन्य कारणों से लगी चोट में जख्मी हो गए इस दौरान एक स्थानीय नागरिक भी  जख्मी हो गया। अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। लेकिन फायरिंग से वहां मची भगदड़ में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों ने कुछ संयम बरता और आतंकी इसका फायदा ले वहां से सुरक्षित भाग निकले। 

सभी घायल जवानों और नागरिक को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस बीच, पुलिस , सेना और सीआरपीएफ के  जवानों ने संयुक्त रुप से लाजीबल में घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकडऩे के लिए एक तलाशी अभियान चलाया जो इस खबर के लिखे जाने तक जारी था।

हमले करीब एक घंटे बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताईबा के प्रवक्ता डा अब्दुल्ला गजनवी ने स्थानीय पत्रकारों को फोन पर संपक्र कर बताया कि लाजीबल हमला लश्कर के लड़कों ने किया है। हमले में शामिल सभी लड़के सुरक्षित अपने ठिकानों पर पहुंच गए हैं।" 

#Visuals: CRPF vehicle attacked by terrorists in J&K's #Anantnag district. Four jawans injured. pic.twitter.com/LZp5yajbps— ANI (@ANI) November 2, 2017


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.