Move to Jagran APP

कश्मीर में लड़कियों में क्रिकेट फीवर

कश्मीर घाटी में अकादमिक गतिविधियां बहाल हो चुकी हैं लेकिन अब छात्र-छात्राएं गुमराह होकर सड़कों पर पत्थरबाजी या नारेबाजी नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Mar 2020 08:36 AM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2020 08:36 AM (IST)
कश्मीर में लड़कियों में क्रिकेट फीवर
कश्मीर में लड़कियों में क्रिकेट फीवर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कश्मीर घाटी में अकादमिक गतिविधियां बहाल हो चुकी हैं, लेकिन अब छात्र-छात्राएं गुमराह होकर सड़कों पर पत्थरबाजी या नारेबाजी नहीं कर रहे हैं। वह अपनी कक्षाओं या खेल के मैदान में ही नजर आते हैं। छात्रों की तरह छात्राओं की खेल प्रतिभा को उभारने के लिए ही अब्दुल अहद आजाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज कलस्टर यूनिवर्सिटी ने इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की। मौलाना आजाद मार्ग पर स्थित राजकीय महिला कॉलेज ने फाइनल में एसपी कॉलेज को 130 रनों से हराकर प्रतियोगिता जीत ली।

loksabha election banner

एक सप्ताह तक चली प्रतियोगिता में श्रीनगर और उससे सटे सभी सरकारी व निजी महिला कॉलेजों की टीमों के अलावा सहशिक्षा की सुविधा वाले कॉलेजों के छात्राओं की टीमों ने भी अपने जौहर दिखाए। लड़कियों को मैदान में चौके-छक्के जड़ते देखने के लिए न सिर्फ कॉलेजों के स्टाफकर्मी और छात्राओं की भीड़ रही बल्कि कई अभिभावक भी अपनी बच्चियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक दीर्घाओं में बैठे रहे। पहले सेमीफाइनल में अब्दुल अहद आजाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज को 66 रनों से मात देकर ही महिला कॉलेज, एमए रोड ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय महिला कॉलेज नवाकदल को 11 रन से हराकर एसपी कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश किया था। इरफाना को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

पूरी प्रतियोगिता में करीब 10 मैच खेले गए हैं। सोमवार को फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। एसपी कॉलेज ने टॉस जीता और पहले फील्डिग का फैसला किया। महिला कॉलेज एमए रोड ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। अदफार ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जवाब में एसपी कॉलेज की पूरी टीम 26 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। महिला कॉलेज एमए रोड की तरफ से इरफाना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में चार विकेट झटके। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए इरफाना को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। उसने पूरी प्रतियोगिता में 99 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए। उपकुलपति ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया

फाइनल मुकाबला देखने आए गणमान्य नागरिकों में कलस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर के उपकुलपति डॉ. शेख जावेद अहमद के अलावा डीन ह्यूमैनिटी डॉ. नसरील मलिक और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में महिला टीम की चयनकर्ता सायमा रशीद भी थी। एसपी कॉलेज श्रीनगर के प्रिसिपल डॉ. खुर्शीद अहमद व कई प्रशासनिक अधिकारी और जेकेसीए के अधिकारी भी थे। फाइनल संपन्न होने पर उपकुलपति डॉ. शेख जावेद अहमद ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़यिों में स्पो‌र्ट्स यूनीफार्म भी वितरित की। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली की तरफ से खेल रही हैं कई लड़कियां : सायमा

एसपी कॉलेज की उम्मत उल निसा ने कहा कि बेशक हमारी बैटिग लाइन कमजोर थी, इसलिए हम मैच हारे हैं। हम अगली प्रतियोगिता में हिसाब बराबर करेंगे। जेकेसीए की महिला टीम के चयनकर्ता सायमा रशीद ने कहा कि कश्मीर की लड़कियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारी कई लड़कियां इस समय पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की तरफ से खेल रही हैं। अगर पर्याप्त सुविधाएं और मौका मिले तो जम्मू कश्मीर की महिला क्रिकेट टीम पूरे देश की सबसे मजबूत टीम होगी। राष्ट्रीय टीम में भी जम्मू कश्मीर की लड़कियां ही नजर आएंगी। कश्मीर में अब पढ़ाई-लिखाई व खेल का माहौल ही नजर आएगा : डॉ. शेख

कलस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर के उपकुलपति डॉ. शेख जावेद अहमद ने कहा मैं मैच देखकर हैरान हूं। यहां लड़कियां तो लड़कों से भी बढि़या क्रिकेट खेलती हैं। हम कश्मीर में लड़कियों के लिए खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे। कश्मीर में अब पढ़ाई-लिखाई और खेल का माहौल ही नजर आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.