Move to Jagran APP

आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की मौत

एक सप्ताह में आतंकी हमले बलिदान देने वाले वह दूसरे भाजपा नेता है। यही नहीं बीते एक माह में आतंकी भाजपा के पांच नेताओं को निशाना बना चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 07:05 AM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 07:05 AM (IST)
आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की मौत
आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की मौत

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता अब्दुल हमीद नजार ने सोमवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीते एक सप्ताह में आतंकी हमले बलिदान देने वाले वह दूसरे भाजपा नेता है। यही नहीं, बीते एक माह में आतंकी भाजपा के पांच नेताओं को निशाना बना चुके हैं।

loksabha election banner

बड़गाम जिले में मोहिंदपोरा, ओमपोरा में अब्दुल हमीद नजार (38) पर रविवार सुबह करीब छह बजे आतंकियों ने हमला किया था। सैर करने निकले नजार पर मोटरसाइकिल सवार दो में से एक आतंकी ने सामने से गोलियां दागी थीं। उनकी टागों और पेट में गोलिया लगी थीं। वह श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती थे, जहा सोमवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने औपचारिकताओं के बाद पाíथव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा कि अब्दुल हमीद नजार की हत्या करने वाले कश्मीरी और कश्मीरियों के दुश्मन हैं। नजार हमारे संगठन का युवा और ऊर्जावान नेता था। कोविड-19 से पैदा हुए हालात में भी उन्होंने अपने इलाके में बहुत काम किया। लोगों के बीच राशन किट, हैंड सैनिटाइजर, मास्क बाटे। उन्होंने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा नेताओं के इस्तीफे पर कौल ने कहा कि यहा कुछ लोग नए-नए सियासत में आए हैं। उनमें जरूर खौफ है। इनमें से कई ने इस्तीफा दिया है, लेकिन कश्मीर में भाजपा के साथ जितने भी पुराने नेता हैं उनमें से एक भी नहीं डरा है और न किसी ने इस्तीफा दिया है। कुछ लोग जो साल-छह माह पहले ही हमारे साथ जुड़े हैं, इस्तीफा देने वाले उनमें ही हैं। दरअसल, बताया जाता है कि कश्मीर में गत बुधवार से अब तक 15 भाजपा नेता अपने संगठन से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें कुछ पंच और सरपंच भी शामिल हैं। वहीं, सोमवार को भाजपा के तीन और नेताओं ने संगठन से किनारा करने का एलान किया है। इन्हें मिलाकर चौबीस घटों में ही कश्मीर में छह भाजपा नेताओं ने इस्तीफे का ऐलान किया है। आतंकी पहले भी कर चुके हैं हत्या

इससे पूर्व छह अगस्त को वेस्सु कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खाडे की हत्या कर दी थी। सज्जाद की हत्या से एक दिन पूर्व आतंकियों ने आखरन कुलगाम में भाजपा सरपंच आरिफ पर हमला किया था। आरिफ इस समय अस्पताल में उपचाराधीन हैं। आठ जुलाई को आतंकियों ने बाडीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी समेत उनके पिता और भाई की हत्या कर दी थी। त्राल में पंच के घर पर ग्रेनेड हमला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: कश्मीर में पंचायत प्रतिनिधियों और सियासी कार्यकर्ताओं पर हमले की साजिश के तहत आतंकियों ने सोमवार को त्राल में पीडीपी से जुड़े एक पंच के मकान पर ग्रेनेड से हमला किया। अलबत्ता, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इस बीच, उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो मददगारों को गोला-बारूद के साथ पकड़ा है। शाम करीब छह बजे आतंकियों ने त्राल के दीवर गाव में पंच भूपिंदर सिंह के मकान पर ग्रेनड हमला किया। ग्रेनेड मकान की बाहरी दीवार से टकराते हुए सड़क पर गिरकर फट गया। इसके बाद आतंकी भाग निकले। इस बीच, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी पहुंच गए। उन्होंने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए तलाशी अभियान चलाया।

इस बीच, एक सूचना पर सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर सोपोर के डारपोरा बोम्मई में आतंकियों के दो मददगारों को पकड़ा है। इनकी पहचान इश्फाक अहमद मीर और मोहम्मद शफी बट के रूप में हुई है। उनके पास से एक हथगोला और एके-47 राइफल के 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। 400 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ठहराया

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों के लगातार बढ़ते हमलों के बीच प्रशासन ने भाजपा के कई नेताओं, कार्यकर्ताओं और पंच-सरपंचों को उनके संबंधियों समेत 400 लोगों को सुरक्षित जगहों पर आवासीय सुविधा प्रदान की है। सुरक्षा पाने वालों में नेका, पीडीपी व कांग्रेस से जुड़े सियासी कार्यकर्ता भी शामिल हैं। भाजपा ने कश्मीर में सक्रिय अपने कार्यकर्ताओं के लिए पुलिस को प्रभावी सुरक्षा कवच तैयार करने का आग्रह किया है।

आतंकियों के हमलों और धमकियों को देखते हुए प्रशासन ने कई पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निकायों के सदस्यों और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालयों व सुरक्षित स्थानों पर आवासीय सुविधा दी है। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसे पर्यटनस्थलों पर स्थित होटलों में भी कइयों को ठहराया गया है। श्रीनगर के होटलों में और जिला मुख्यालयों में विभिन्न सुरक्षित आवासीय कॉलोनियों और सुरक्षा शिविरों में इन लोगों को आवासीय सुविधा दी जा रही हे। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा कि वादी में कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मिली है। कश्मीर में हमारे सदस्यों की संख्या लगभग तीन लाख हैं। संबधित अधिकारियों ने बताया है कि वह जिला मुख्यालयों में कुछ सुरक्षित जगहों को चिन्हित कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.