Move to Jagran APP

विकास और अमन के लिए घरों से निकले मतदाता

नोट चुनाव पैकेज ---------------- राज्य ब्यूरो श्रीनगर अनंतनाग-पुलवामा संसदीय सीट पर मंगल

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 02:22 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:35 AM (IST)
विकास और अमन के लिए घरों से निकले मतदाता
विकास और अमन के लिए घरों से निकले मतदाता

नोट : चुनाव पैकेज

loksabha election banner

----------------

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : अनंतनाग-पुलवामा संसदीय सीट पर मंगलवार को पहले चरण के लिए मतदान फीसद बेशक कुछ कम रहा हो, लेकिन जो भी घर से निकला नई उम्मीद के साथ। कई मतदान केंद्रों के बाहर कतार में लगे लोगों ने कहा कि वे विकास और अमन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आए हैं। पहले चरण को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अगले दो चरणों में इस सीट पर होने वाले मतदान का फीसद बढ़ेगा। ----------------------

यूं बढ़ता गया मतदान..

---------------------

सुबह आठ बजे तक :

मतदान शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद सुबह आठ बजे तक अनंतनाग में 120, डुरू में 439, कोकरनाग में 364, शांगस में 184, बिजबिहाड़ा में 95 और पहलगाम में 449 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। पहले एक घंटे में अनंतनाग में 0.1 फीसद, डुरू में 0.6, कोकरनाग में 0.4, शांगस में 0.2, बिजबिहाड़ा में 0.1 और पहलगाम में 0.5 फीसद मतदान हुआ, जो पूरे जिले में मात्र 0.3 प्रतिशत रहा। दोपहर एक बजे तक :

अनंतनाग में 1269 पुरुष व 706 महिलाओं समेत 1975 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो लगभग 2.28 फीसद था। कोकरनाग में सुबह से दोपहर एक बजे तक कुल 14.2 फीसद यानी 13330 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसी दौरान शांगस में 10.92 फीसद (9658) मतदाताओं ने, बिजबिहाड़ा में 1.41 फीसद (1312) मदाताओं ने, पहलगाम में 15.2 फीसद (13160) मतदाताओं ने ,डुरू में 10.5 फीसद (8313) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। तीन बजे तक वोटिंग:

अगले दो घंटे बाद तीन बजे तक पूरे जिले में मतदान 11.22 फीसद पहुंच गया था। अनंतनाग में दोपहर तीन बजे तक 2520 मतदाताओं (2.9 फीसद), डुरू में 13275 मतदाता (16.9फीसद), कोकरनाग में 16249 मतदाता (17.3 फीसद),शांगस में 111780 मतदाता (13.3 फीसद), बिजबिहाड़ा में 1589 मतदाता (1.7 फीसद) और पहलगाम में 16099 मतदाता (18.6 फीसद) अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। पूरे जिले में 527497 में से 61512 मतदाताओं ने दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शाम चार बजे तक :

पूरे जिले में मतदान फीसद 13.1 हो चुका था। अनंतनाग में 3030 (3.5 फीसद) , डुरू में 14470 (18.4 फीसद), कोकरनाग में 18411 (19.6 फीसद), शांगस में 13332 (15.1 फीसद), बिजबिहाड़ा में 1893 (2.0 फीसद) और पहलगाम में 17757 (20.5 फीसद) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अनंतनाग सीट पर ये हैं चुनाव मैदान में :

कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, भारतीय जनता पार्टी के सोफी यूसुफ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के निसार अहमद वानी, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के जफर अली, मानव रचना पार्टी के संजय कुमार धर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुरिदर सिंह और निर्दलीय इम्तियाज अहमद राथर, रिदवाना अहमद, रियाज अहमद भट, जुबैर मसूद, शम्स ख्वाजा, अली मोहम्मद वानी, मोहम्मद वानी, मो कासिर अहमद शेख, मंजूर अहमद खान और मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.