Move to Jagran APP

शिया बहुल इलाकों में बंद से जनजीवन प्रभावित

राज्य ब्यूरो श्रीनगर बांडीपोरा में तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में वीरवार को लगाता

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 05:25 AM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 06:38 AM (IST)
शिया बहुल इलाकों में  बंद से जनजीवन प्रभावित
शिया बहुल इलाकों में बंद से जनजीवन प्रभावित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बांडीपोरा में तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में वीरवार को लगातार पांचवे दिन भी शिया बहुल इलाकों में बंद से जनजीवन प्रभावित रहा। प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेंट्रल कश्मीर में श्रीनगर से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा तक कॉलेज व हायर सेकेंडरी स्कूल बंद रखे। बारामुला के पट्टन और सोनवारी के विभिन्न इलाकों में प्रशासनिक पाबंदियां भी लगाई गई। प्रभावित इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद रखा गया।

loksabha election banner

इस बीच, छेन्नबल पट्टन में अरशद मीर को सुबह उसके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया। गत सोमवार को हिसक प्रदर्शनों के दौरान जख्मी हुए अरशद ने बुधवार शाम शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में दम तोड़ दिया था।

हालांकि बच्ची से दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला लगभग थम चुका है, लेकिन श्रीनगर के सैदाकदल इलाके में रंगर स्टाप के पास 40-50 प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना दिया। करीब आधा घंटा धरना देने के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से आगे पीछे हो गए।

प्रशासन ने श्रीनगर में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन नवाकदल, हायर सेकेंडरी स्कूल पालपोरा नूराबाग, ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल नवाकदल और ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल नवाकदल को भी बंद रखा, लेकिन संस्थानों में स्टाफ उपस्थित रहा।

हालांकि श्रीनगर, बडगाम, बांडीपोरा व बारामुला के विभिन्न हिस्सों में वीरवार को स्थिति लगभग सामान्य रही, लेकिन शिया बहुल इलाकों में बंद से जनजीवन प्रभावित रहा। छेन्नबल, हांजीवीरा, पट्टन, तरकोलबल, बालीहरन व मीरगुंड में प्रशासन ने अरशद मीर की मौत से पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासनिक पाबंदियां लागू रखी। छेन्नबल की तरफ आने जाने पर पाबंदी रही। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने बारामुला, बांडीपोरा, कुपवाड़ा, बडगाम व गांदरबल में हायर सेकेंडरी से लेकर कॉलेज स्तर तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा। कश्मीर बंद का आह्वान

अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने शुक्रवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है। जेआरएल ने पुलवामा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प, बांडीपोरा में बच्ची से दुष्कर्म की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत और भद्रवाह में अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों एक नागरिक के मारे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.