Move to Jagran APP

रियासत के तीनों संभागों में अलग-अलग मुद्दों पर पड़े वोट

नवीन नवाज जम्मू 17वीं लोकसभा के गठन के लिए जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को राज्य की

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 02:51 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 06:40 AM (IST)
रियासत के तीनों संभागों में अलग-अलग मुद्दों पर पड़े वोट
रियासत के तीनों संभागों में अलग-अलग मुद्दों पर पड़े वोट

नवीन नवाज

loksabha election banner

जम्मू: 17वीं लोकसभा के गठन के लिए जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को राज्य की सभी छह संसदीय सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई। मतदान के नतीजे बेशक 23 मई को आएंगे, लेकिन लोकतंत्र के इस त्योहार ने विभिन्न भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों पर आधारित राज्य के तीनों संभागों जम्मू, लद्दाख और कश्मीर की राजनीतिक प्राथमिकताओं के साथ-साथ स्थानीय सुरक्षा परि²श्य और मुख्यधारा की सियासत के प्रति लोगों में नाराजगी की कहानी को बयां कर दिया। बड़ी बात यह कि कश्मीर के तीनों संसदीय क्षेत्रों में कहीं भी मतदान 50 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा।

राज्य में छह संसदीय क्षेत्र जम्मू-पुंछ, ऊधमपुर-डोडा-कठुआ, बारामुला-कुपवाड़ा, श्रीनगर-बडगाम, अनंतनाग-पुलवामा और लद्दाख हैं। जम्मू पुंछ सीट पर 72.16, उधमपुर-कठुआ में 70.2, बारामुला-कुपवाड़ा में 34.61, श्रीनगर-बडगाम में 14.1 और अनंतनाग-पुलवामा में 2.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। लददाख में 63.70 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। यह आंकड़े सिर्फ आंकड़े भर नहीं हैं, इन्हें अगर ध्यान से देखा जाए तो यह पूरे राज्य के राजनीतिक, सामाजिक, आíथक और सुरक्षा परि²श्य की तस्वीर पेश करते हैं।

जम्मू संभाग की दोनों सीटों जम्मू और ऊधमपुर में चुनाव प्रचार पूरी तरह भारत के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्ण विलय, कश्मीर केंद्रित सियासत की समाप्ति और विकास के ईद-गिर्द रहा। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा। कश्मीर केंद्रित विशेषकर मुस्लिम वोटों पर आश्रित पीडीपी और नेकां ने यहां उम्मीदवार नहीं उतारे और कांग्रेस का समर्थन किया। इसके जरिए इन दलों ने जम्मू संभाग में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की सियासत करनी चाही। इसके बावजूद उन इलाकों में कम मतदान हुआ, जहां नेकां व पीडीपी का जनाधार अधिक है। यानी यहां इनकी सियासी जमीन खिसक रही है या इनका परंपरागत वोटर अब इनसे छुटकारा चाहते हुए विकास की राह पकड़ना चाहता है।

दूसरी तरफ, कश्मीर में सिर्फ एलओसी के साथ सटे बारामुला, कुपवाड़ा और बांडीपोरा पर आधारित संसदीय सीट बारामुला-कुपवाड़ा में आतंकियों व अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के बावजूद 35 प्रतिशत तक वोटिंग हुई। अहम बात यह रही कि पहाड़ी और एलओसी से सटे इलाकों में अधिक वोट पड़े, जबकि निचले और शहरी इलाकों में कम। श्रीनगर-बडगाम-गांदरबल पर आधारित संसदीय सीट जो मुख्यत: शहरी आबादी वाली है और शिया वोटर भी खूब हैं, मात्र 14 प्रतिशत वोट पड़े। वह भी उन इलाकों में जहां गुज्जर समुदाय की आबादी ज्यादा है या फिर शिया वोटर हैं। दक्षिण कश्मीर जहां सोमवार को ही तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई वहां मतदान का प्रतिशत 8.76 है। अगर आतंकवाद और अलगाववाद को मतदान में कमी का कारण माना जाए तो फिर कुपवाड़ा, बांडीपोरा और बारामुला के ऊपरी इलाकों में मतदान का प्रतिशत न्यूनतम होना चाहिए। दक्षिण कश्मीर के डुरु, देवसर और कुलगाम के नूराबाद में भी लोग घरों में बैठते। ये इलाके विकास की दौड़ में पीछे हैं और नेकां और पीडीपी का प्रभाव भी कम है। वहीं, जिन इलाकों में मतदान कम हुआ, वह विकास की दौड़ में आगे हैं और नेकां, पीडीपी का प्रभाव भी अधिक है। साथ ही जमात ए इस्लामी के कैडर और आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले व अलगाववादियों के समर्थक भी खूब हैं। वहीं, जोजिला के पार लद्दाख संभाग में बौद्ध और मुस्लिम आबादी है। वहां वोट धारा 370 के समर्थन या विरोध के आधार पर नहीं मांगा जाता। वहां केंद्र शासित राज्य के दर्जे की मांग और विकास की उम्मीद ही हावी होती है। इसके अलावा लेह बनाम कारगिल भी है, लेकिन वह सिर्फ सांसद को चुनने तक।

कश्मीर में स्थानीय नेताओं की नाकामी रही कम वोटिंग का कारण

कश्मीर मामलों के विशेषज्ञ और वरिष्ठ पत्रकार रशीद राही ने कहा कि जम्मू और लद्दाख संभाग ने मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में जिस तरह का मूड दिखाया है, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि वहां के लोग ही नहीं, सियासतदान भी मुख्यधारा की सियासत और विकास में यकीन रखते हैं। वहां राजनीतिक दलों ने वोट भी इसी आधार पर मांगे हैं। कश्मीर में जो मतदान कम हुआ है, यह दिल्ली नहीं बल्कि स्थानीय सियासतदानों की नाकामी है। यहां के लोगों को वह अपने साथ जोड़ने और उनकी उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। जिन इलाकों में बहिष्कार का असर नजर आया है, वहां पिछले चुनावों में आतंकी हिसा और अलगाववादियों के बॉयकाट के फरमान के बावजूद खूब वोट पड़े थे। इसका यही मतलब है कि स्थानीय लोगों ने जिन्हें वोट दिया था, वह उम्मीदों पर पूरे नहीं उतरे। सियासी दलों और अलगाववादियों के एक जैसे रहे मुद्दे

कश्मीर में चुनाव लड़ रहे दलों ने धारा 370 और 35 ए के समाप्त होने का डर दिखाकर, भाजपा को मुस्लिमों का दुश्मन बताकर वोट मांगे हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों को लताड़ा, दिल्ली को कोसा और मानवाधिकारों के कथित हनन का मुददा भी उठाया। यही मुददे कमोबेश अलगाववादियों के हैं। अगर आम कश्मीरी को इन मुददों से मोह होता तो कम से कम हर क्षेत्र में 30-40 प्रतिशत तक मतदान होता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इससे साबित है कि आम कश्मीरी अगर हिसा के मौजूदा दुष्चक्र से तंग है तो वह अलगाववाद की भावना पर मुख्यधारा की सियासत करने वाले क्षेत्रीय दलों से भी नाराज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.