जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले के दरहाल इलाके में पहाड़ी से गिरकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय मुहम्मद इकबाल पुत्र वजीर हुसैन निवासी हिलताक, दरहाल अपने मवेशी लेकर बूजू वाली ढोक में गए हुए थे। रविवार दोपहर बाद वह अपने मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे, इसी दौरान उनका पांव फिसल गया और वह पहाड़ी से गिर गए, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए दरहाल अस्पताल में लाई। वहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप