Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने भी ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से योद्धा किया तैयार

ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा ने भले ही अपने उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा नहीं की लेकिन दोनों पार्टियों के संभावित एवं लगभग तय माने जाने वाले उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है।

By Edited By: Published: Fri, 15 Mar 2019 07:26 PM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2019 07:28 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने भी ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से योद्धा किया तैयार
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने भी ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से योद्धा किया तैयार
जागरण संवाददाता, कठुआ : ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा ने भले ही अपने उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा नहीं की, लेकिन दोनों पार्टियों के संभावित एवं लगभग तय माने जाने वाले उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जहां दो दिन पहले भाजपा के इसी क्षेत्र से लगभग तय उम्मीदवारों पीएमओ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रचार शुरू करने से पहले जम्मू में हवन किया, वहीं कांग्रेस के लगभग तय उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने भी शुक्रवार कठुआ में हवन करके पार्टी का चुनाव कार्यालय खोलकर शुरुआत कर दी है। कार्यालय खोलने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनका चुनाव में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी को लेकर रहेगा। वह किसी दल पर कोई आरोप प्रत्यारोप लगाकर या गलत प्रचार को चुनाव का हिस्सा नहीं बनाएंगे बल्कि अपना कार्यक्रम लेकर जनता के बीच जाएंगे। जिसके चलते उनका मुख्य मुद्दा बेरोजगारी रहेगा। पूर्व सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था,कहां तक पूर हुआ, ये जनता को बताएंगे। मौजूदा समय में राज्य व देश में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। जिसमें जहां के युवा पढे लिखे होने पर भी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। अगर वो सांसद बन कर गए और उनकी सरकार बनी तो इस गंभीर मुददे पर काम करेंगे। इसी क्षेत्र से उनके पिता डॉ. कर्ण सिंह चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं,ऐसे में उनका आशीर्वाद भी रहेगा, हालांकि वो बुजुर्ग हो चुके हैं,लेकिन फिर भी जितना हो सकेगा, वो सहयोग अवश्य करेंगे। हम चुनाव प्रचार में अपने मुददे लेकर मतदाताओं के पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व 2014 के चुनावों से इस बार माहौल काफी अलग है। किसने कितने काम किए हैं,इसका फैसला जनता चुनाव में करेगी। आतंकवाद पर वो सब एक हैं। डोगरा हमेशा सुरक्षा बलों के साथ रहा है। कश्मीरी पंडितों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है। उनके क्षेत्र में अभी स्टार प्रचारक के आने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान डॉ. मनोहर लाल शर्मा, पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता, पंकज डोगरा, निर्दोष शर्मा, सरदार खान, नरेंद्र खजूरिया, जगदीश डोगरा, पूर्व विधायक प्रेम लाल आदि उपस्थित थे। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह का हीरानगर, जतवाल आदि में कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बनने पर स्वागत किया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.