संवाद सहयोगी, हीरानगर: ग्रेफ के कमाडेंट विनय सिंह ने हीरानगर क्षेत्र का दौरा कर तरनाह, सनयाल, बाना चक, बनियाड़ी आदि नालों पर बन रहे पुल के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पहले बरसात के कारण काम में रुकावट आ रही थी। अब मौसम बदलने के बाद सभी पुलों का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि साझी मोड़, कोट पून्नू मार्ग पर बनयाडी नाले पर 90मीटर लंबे पुल का काम तेजी से चल रहा है। मार्च से पहले यह तैयार हो जाएगा। तरना नाले पर लडवाल पुल का निर्माण कार्य भी एक माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच राकेश चौधरी, नायब सरपंच संजीव सिंह, रतन लाल, अशोक कुमार ने कमाडेंट से बनयाडी गाव में पानी निकासी के लिए एक पक्का नाला बनाने की माग की।
इस अवसर पर सेकेंड कमाडेंट सुरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप