Move to Jagran APP

Khelo India Winter Games: गुलमर्ग में शीतकालीन खेल 26 फरवरी से, PM नरेंद्र मोदी करेंगे ई-उद्घाटन

Khelo India Winter Games In Kashmir गुलमर्ग में खिलाड़ियों और सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। बिजली पानी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक प्रबंध किए हैं। मौसम के मिजाज बिगड़ने की संभावना भी जताई है लेकिन मुश्किल से निपटने का प्रबंध किया है।

By Edited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 05:44 AM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 07:49 AM (IST)
Khelo India Winter Games: गुलमर्ग में शीतकालीन खेल 26 फरवरी से, PM नरेंद्र मोदी करेंगे ई-उद्घाटन
विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में इस साल लगातार दूसरी बार खेलो इंडिया-विंटर गेम्स हो रही हैं।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दूर-दूर तक बर्फ की सफेद चादर, स्कीईंग, आइस हाकी और स्नो शू समेत विभिन्न खेलों में जौहर दिखाते खिलाड़ी..। साथ में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे और खाने को कश्मीरी व्यंजन। क्या रोमाचक समा होगा।

prime article banner

गुलमर्ग में 26 फरवरी शुक्रवार से खेलो इंडिया-विंटर गेम्स 2021 शुरू हो रही हैं। पाच दिन चलने वाले महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों और सैलानियों का स्वागत करने के लिए गुलमर्ग पूरी तरह तैयार हो चुका है। खेल महोत्सव का ई-उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। समुद्रतल से करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में इस साल लगातार दूसरी बार खेलो इंडिया-विंटर गेम्स हो रही हैं।

इसे अब गुलमर्ग के वाíषक खेल कैलेंडर का हिस्सा बनाया है। युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर खेल परिषद, विंटर गेम्स एसोसिएशन और पर्यटन विभाग जम्मू कश्मीर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं। 26 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाले महोत्सव में देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ियों के अलावा सेना के खिलाड़ी और जवाहर पर्वतारोहण संस्थान के खिलाड़ी भी स्नो बोìडग, स्कीईग, आइसस्टोक, स्की माउंटेनियरिंग, आइस स्केटिंग, स्नो शू दौड़ समेत नौ खेलों में जौहर दिखाएंगे। प्रत्येक खेल में महिला और पुरुष खिलाड़ियों को अलग अलग वर्गां में बाटा गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे : खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने कहा कि यह खेल महोत्सव स्थानीय युवाओं की ऊर्जा को रचनातमक गतिविधियों में लगाने, खेल प्रतिभा को विकसित करने व कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया है। यह कश्मीर को दुनिया के मानचित्र में विंटर गेम्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेगा। जिला उपायुक्त बारामुला एजाज अस्सद ने कहा कि हमने सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया है। गुलमर्ग में खिलाड़ियों और सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। बिजली, पानी, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक प्रबंध किए हैं। मौसम के मिजाज बिगड़ने की संभावना भी जताई है, लेकिन मुश्किल से निपटने का प्रबंध किया है।

कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए : पर्यटन निदेशक कश्मीर डा. जीएन इट्टू ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के राहत एवं बचाव दल तैनात किए हैं। अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों व अधिकारियों को गुलमर्ग में तभी प्रवेश मिलेगा जब उनके पास कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होगी। जम्मू,श्रीनगर और टंगमर्ग में कोविड-19 जाच के लिए तीन केंद्र बनाए हैं। खेल महोत्सव से दुनिया में संदेश जाएगा कि कश्मीर सुरक्षित और शात है। उन्होंने खेलो इंडिया -विंटर गेम्स के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरीक होने पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वह ई-उद्घाटन कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.