Move to Jagran APP

कश्‍मीर में मौसम विभाग ने भारी हिमपात के साथ जारी किया हिमस्खलन का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। साथ ही भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद हो सकते हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 09:43 AM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 09:43 AM (IST)
कश्‍मीर में मौसम विभाग ने भारी हिमपात के साथ जारी किया हिमस्खलन का अलर्ट
कश्‍मीर में मौसम विभाग ने भारी हिमपात के साथ जारी किया हिमस्खलन का अलर्ट

जम्मू, जागरण संवाददाता। कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो अगले पांच दिन मौसम आपको निराश नहीं होने देगा। बर्फबारी का जमकर आनंद लें पर सड़कों पर जरा संभलकर चलें। क्योंकि मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। साथ ही भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद हो सकते हैं। फिलहाल सभी सेवाएं सामान्य चल रही हैं।

loksabha election banner

थोड़ा राज्यभर में पश्चिमी विक्षोभ के दबाव का असर दिखने लगा है। वादी के उच्च पवर्तीय इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई। गुलमर्ग समेत तमाम उच्च पवर्तीय इलाकों में ताजा बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। कश्मीर में धुंध और कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ।

शुक्रवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली तीन फ्लाइटें और जम्मू से श्रीनगर जाने वाली छह फ्लाइटें रद रहीं। दृश्यता कम होने पर शनिवार को भी फ्लाइटों की उड़ानेें प्रभावित रहके बारे में निर्णय लिया जाएगा। एयर एशिया ने श्रीनगर से 20 से 24 जनवरी की सभी उड़ानों को रद कर दिया है। सभी कोहरे के चलते जम्मू पहुंचने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। शनिवार से कश्मीर में बर्फबारी में तेजी हुई है, जबकि जम्मू में बादल छाए हें। कश्मीर में बुधवार तक मौसम का यही रुख रहने की संभावना है।

गुलमर्ग में शाम पांच बजे तक छह इंच, सोनमर्ग में सात इंच, जबकि महागुंस टॉप के निकट 11 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। श्रीनगर सहित निचले इलाकों में देर शाम तक मौसम शुष्क रहा, लेकिन आसमान घने बादलों से ढका रहा। बटोत, बनिहाल और भद्रवाह में तापमान सामान्य से नीचे रहा।

प्रशासन ने की पूरी तैयारियां

मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए प्रशासन ने वादी में सड़कों से बर्फ हटाने और बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारु रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। राष्ट्रीय राजमार्ग से बर्फ हटाने के लिए तमाम जिलों में दो-दो बर्फ हटाने वाली मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। आवश्यक सेवाएं बहाल रखने के लिए बिजली, सिंचाई, खाद्य व आपूर्ति विभागों के कर्मचारियों को ड्यूटी पर हाजिर रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने पहले ही बांडीपोर, कुपवाड़ा, बारामुला, बडगाम, शोपियां, कुलगाम व अनंतनाग के उच्च पवर्तीय इलाकों में हिस्मखलन की चेतावनी दी है। इन इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र ने बताया कि जम्मू में सोमवार को 10 फीसद, मंगलवार को 40 और बुधवार को 30 फीसद बारिश होने की संभावना है।

क्या करें और क्या न करें

- बर्फबारी के क्षेत्रों में रात में सड़क पर निकलने से परहेज करें। रात में किसी भी प्रकार के वाहन की इजाजत नहीं दी जाएगी।

- सड़क पर निकलने से पूर्व ट्रैफिक एडवाइजरी और स्थिति की पूर्व जानकारी पहले से ही ले लें।

- दस्ताने व अन्य गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर जाएं। प्रयास करें कि पानी व हवा के संपर्क में कम से आएं।

- अपने साथ आग जलाने का कुछ सामान जरूर रखें। यदि आपात स्थिति में कहीं फंस जाते हैं तो यह काफी राहत देगा।

- अति उत्साह में दूरवर्ती क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।

- मोबाइल में अपनी लोकेशन ऑन रखें ताकि मदद आप तक पहुंच सके।

अगर फंस जाएं तो इन नंबरों पर काल करें

ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट

जम्मू = 0191-2459048, 9419147732

श्रीनगर - 0194-2450022, 2485396, 18001807091

पुलिस कंट्रोल यूनिट

जम्मू -0191-2544581, 2542000, 2542001, 2560401, 1090

श्रीनगर - 0194-2506504  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.