Move to Jagran APP

केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कटड़ा में किया यात्री भवन का शिलान्यास

नगर कटड़ा में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वरिंदर सिंह तथा पीएमओ राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने चौधरी छोटूराम यात्री निवास का शिलान्यास किया इसके साथ ही रहबर ए आज़म दीनबंधु चौधरी छोटूराम की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 05:46 PM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 05:46 PM (IST)
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कटड़ा में किया यात्री भवन का शिलान्यास
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कटड़ा में किया यात्री भवन का शिलान्यास

कटड़ा, संवाद सहयोगी । नगर कटड़ा में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वरिंदर सिंह तथा पीएमओ राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने चौधरी छोटूराम यात्री निवास का शिलान्यास किया इसके साथ ही रहबर ए आज़म दीनबंधु चौधरी छोटूराम की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। जाट समाज चंडीगढ़ व रहबर ए आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू द्वारा संयुक्त रूप से नगर कटड़ा में करीब 20 करोड रुपए की लागत से 5 मंजिला यात्री निवास का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसका आज शिलान्यास किया गया। इस विशाल भवन में देश भर से आने वाले श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे इस विशाल यात्री निवास में अत्याधुनिक कमरों के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी आदि का भी निर्माण किया जाएगा।

loksabha election banner

इससे पहले जाट समाज चंडीगढ़ व रहबर ए आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू द्वारा संयुक्त रूप से नगर के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद थे। राज्यपाल ने सभा के इस प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश से आने वाले श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी तो वही सभा भविष्य में भी अपने सामाजिक कार्य सक्रिय रूप से जारी रखेगी।

वहीं राज्यपाल ने दीनबंधु चौधरी छोटूराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटू राम ने अपना पूरा जीवन किसानों के लिए समर्पित किया और वर्तमान में हम सबका दायित्व बनता है कि किसानों के बेहतर जीवन स्तर के लिए तन मन धन से सक्रिय हो जाए। वहीं समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वरिंदर सिंह ने सभा के इस प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे ना केवल उत्तर भारत अलबत्ता देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा बल्कि देशवर से आने वाले श्रद्धालुओं को इस सभा के निर्माण के उपरांत अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होगी ताकि देशभर से लाखों आने वाले श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी के दर्शनों को लेकर किसी भी तरह की परेशानी भविष्य में ना हो।

वही राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहां की सभा द्वारा निर्माण करवाए जा रहे हैं विशाल यात्री निवास का निर्माण एक बेहतर प्रयास है । जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभा की हर तरह की मदद की जाएगी ताकि भवन निर्माण को लेकर किसी भी तरह की परेशानी सभा को ना हो।

इस मौके पर सभा के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा राज्य के राज्यपाल एसपी मलिक के साथ ही पीएमओ राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री वरिंदर सिंह परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बना सिंह महावीर चक्र विजेता संसार चंद डीसी रियासी डॉ सागर दत्तात्रेय तथा डी सी उधमपुर रविंदर कुमार के इलावा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों के इलावा जाट सभा के पदाधिकारी प्रशासन अधिकारी तथा नगरवासी मौजूद थे।

लद्दाख का डिवीजन बनना एक ऐतिहासिक पहल : राज्यपाल

राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लद्धाख को डिवीजन बनाने को लेकर इसे ऐतिहासिक फैसला बताया तो दूसरी ओर कारगिल में डिवीज़न को लेकर उठ रहे विरोधी स्वर को लेकर राज्यपाल ने कहा कि जहां एक और डिविजन बनाने को लेकर स्थानीय लोग अत्यंत प्रसन्न हैं पर दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। जिस ओर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है अलबत्ता अगर लोगों की कुछ परेशानी है तो उसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है जो लोगों की परेशानियों को दूर करेगा राज्यपाल ने कहां की किसानों के साथ ही समाज के गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए धनवान लोगों को आगे आना चाहिए और अपना सक्रिय सहयोग देना चाहिए ताकि किसानों के साथ ही गरीब लोगों के जीवन स्तर बेहतर हो सके।

ममता बनर्जी का धरना मात्र प्रधानमंत्री की दावेदारी मजबूत करना : डॉ जितेंद्र सिंह

नगर कटड़ा में जाट सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पीएमओ राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए धरना केवल मात्र प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूत पेश करना था और इसके अलावा कुछ भी नहीं जब विपक्षी दलों के नेता बिना सोचे समझे ममता बनर्जी का साथ देने पहुंचे तब शायद उन्हें इस बात का एहसास हुआ जिसको लेकर आगामी कुछ घंटों के भीतर ही मजबूरन ममता बनर्जी को अपना धरना समाप्त करना पड़ा।

लद्दाख को डिविजन बनाए जाने के उपरांत चुनाव बैली द्वारा उठाई जा रही इस मांग को लेकर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह केवल मात्र कश्मीर आधारित राजनीतिक पार्टियों का प्रोपेगंडा है जो चुनाव नजदीक आता देख अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं क्योंकि डोडा हो या किश्तवाड़ या अन्य खेतर जो पहले से ही जम्मू संभाग के साथ रहे हैं और स्थानीय लोगों को इस राजनीतिक मुद्दे को लेकर कोई नहीं देना लेना देना नहीं है।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोड आफ कंडक्ट लगने से पहले ही किसानों के खाते में पहली किस्त करीब ₹2000 मिल जाएगी यह केवल मात्र चुनावी जुमला नहीं है बल्कि यह एक प्रक्रिया है जो साल दर साल किसानों को ₹6000 मिलते रहेंगे ताकि किसानों का जीवन स्तर कुछ बेहतर हो सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.