Anurag Thakur in Jammu: 'अहंकार में जी रही कांग्रेस', इंडी गठबंधन को अनुराग ठाकुर ने बताया भ्रष्टाचारियों का ठगबंधन
जम्मू-रियासी से भाजपा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दायर करते समय उनके समर्थन में जम्मू पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहंकार में जी रही है। देश में जो भी कार्रवाई हो रही है वो कानून और नियमों के अनुसार हो रही है। कांग्रेस का भ्रष्टाचार आज भी सर चढ़कर बोल रहा है। कांग्रेस के सांसद से 350 करोड़ रुपये बरामद होते हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग के नोटिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो भी कार्रवाई हो रही है, देश के कानून व नियमों के अनुसार हो रही है। कांग्रेस को वास्तविकता पहचानने की सलाह देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अहंकार में रहने वाला राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि अगर देश के सभी राजनीतिक दल आयकर कानून का पालन करते है तो कांग्रेस क्यों नहीं कर सकती?
कांग्रेस पर नियमों व कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को केवल रिटर्न फाइल करनी थी लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किए। कांग्रेस ने नगद में भारी मात्रा में चंदा लिया और इसकी कोई जानकारी नहीं दी। इसे लेकर कांग्रेस अदालत में भी गई लेकिन उसे कहीं राहत नहीं मिली। अनुराग ठाकुर ने कहा कि साठ साल तक देश में सरकार चलाने वाली कांग्रेस आज भी अहंकार में जी रही है और देश के कानून व नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।
इंडी गठबंधन को बताया ठगबंधन
जम्मू-रियासी से भाजपा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दायर करते समय उनके समर्थन में जम्मू पहुंचे अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पत्रकारों के बातचीत करते हुए आईएनडी गठबंधन को ठगबंधन करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना भ्रष्टाचार का चोला बदलने का प्रयास करते हुए यूपीए को आइएनडी एलायंस का नाम दिया लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र में 372 मतदान केंद्र हैं संवेदनशील, पाकिस्तानी गोलीबारी की रहती है आशंका
कांग्रेस का भ्रष्टाचार आज भी सर चढ़कर बोल रहा है। कांग्रेस के सांसद से 350 करोड़ रुपये बरामद होते हैं और कांग्रेस शराब घोटाले के मुख्य आरोपित अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी नजर आई और आज तक केजरीवाल गिरफ्त में है तो कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है।
ठाकुर ने कहा कि आईएनडी एलायंस के पीछे भी वहीं भ्रष्ट चेहरे है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर है, लालू प्रसाद यादव, टू-जी घोटाले वाले ए राजा और शराब घोटाले के केजरीवाल, यह सब चोर-चोर मसोरे भाई एक मंच पर एकत्रित हुए है और जनता इन सभी भ्रष्ट चेहरों को पहचानती है।
फिल्मों के माध्यम से भी सामने आई कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार की सच्चाई
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस अगर इसे ही नकार दे कि कश्मीरी हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ तो इससे साफ है कि कांग्रेस सच्चाई मानने को ही तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो हुआ, वो अलग-अलग फिल्मों के माध्यम से भी दिखाया गया और इन फिल्मों के माध्यम से भी कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए अत्याचारों की सच्चाई सामने आई। उन्होंने कहा कि कई ऐसी सच्चाईयां थी जो समाज के एक बड़े वर्ग के सामने नहीं आई थी, वो सच्चाई भी फिल्मों के माध्यम से बाहर आई।
मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच से परहेज नहीं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्तार अंसारी बीस सालों से जेल में था तो उसका कोई कारण था। मुख्तार अंसारी कोई दयालु सज्जन नहीं थे। अंसारी एक माफिया डान था और हत्यारों व अन्य गंभीर मामलों में उसे जेल हुई थी और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार हृदय गति रूकने से उसकी मौत हुई है। अगर किसी ने इसकी न्यायिक जांच मांगी है तो न्यायिक जांच मिलने में भी कोई गुनाह नहीं है लेकिन सच्चाई यह है कि एक डान व माफिया युग का अंत हुआ है।
ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: राजौरी-अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दे गईं महबूबा मुफ्ती, कार्यकर्ताओं से कही ये बात