Move to Jagran APP

Jammu: नगरोटा में लावारिस बोरियां मिलने पर मचा हड़कंप, निकला एक्सपायरी सामान

सुरक्षाबलों को यह आशंका है कि इसमें विस्फोटक न हो। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बम निष्क्रिय दस्ते व डॉग स्कवाड को भी बुला लिया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 12:44 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2019 02:39 PM (IST)
Jammu: नगरोटा में लावारिस बोरियां मिलने पर मचा हड़कंप, निकला एक्सपायरी सामान
Jammu: नगरोटा में लावारिस बोरियां मिलने पर मचा हड़कंप, निकला एक्सपायरी सामान

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरोटा में जम्बू जू के पास तीन लावारिस बोरियां मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रविरोधी तत्व अपनी नापाक हरकतों को अंजाम न दे जाएं इसी के चलते स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस व सेना की टीम मामले की जांच के लिए तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजमार्ग से बिलकुल सटकर रखी गई इन तीन बोरियों में सामान भरा हुआ था और मुंह ऊपर से रस्सी से बंद किया हुआ था। एहतियात के तौर पर सेना व पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और साथ लगते जंगलों में सर्च आपरेशन भी शुरू कर दिया। उनमें से एक बोरी पर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में बनने वाले दूध पाउडर छिपा हुआ है। 

prime article banner

सुरक्षाबलों को यह आशंका थी कि इसमें कोई विस्फोटक न हो। बम निष्क्रिय दस्ते व डॉग स्कवाड ने भी मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। जांच उपकरणों की मदद से जब सुरक्षाबलों को यह तसल्ली हो गई कि बोरियों में विस्फोटक सामग्री नहीं है तो उसके बाद बोरियों के मुंह खोले गए। बोरियों में किरयाना दुकान में बिकने वाली एक्सपायरी सामग्री आलू भुजिया, रसना पैकेट, जलजीरा, आदि भरी हुई थी। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि किसी दुकानदार ने रात के अंधेरे में यह एक्पायरी सामान बोरियों में भर हाइवे के किनारे छोड़ दिया हो।

वहीं मौके पर मौजूद पुलिस व सैन्य अधिकारियों ने कहा कि इस समय जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी से चल रही है। ऐसे में किसी भी सूचना को हलके में नहीं लिया जा सकता। यही वजह थी कि हाइवे के निकट यह बोरियां मिलने पर उन्होंने क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इसी तरह सतर्क रहें और किसी भी लावारिस वस्तु या फिर संदिग्ध के दिखने पर उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। हालांकि हाइवे पर मिली इन तीन बोरियों की सूचना मिलने पर आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। कहीं कोई संदिग्ध इन बोरियों में विस्फोटक लगाकर गायब न हो गया हो, इसलिए जम्मू-श्रीनगर पर लगे तमाम नाकों को भी सचेत कर दिया गया था। वाहनों को तलाशी लेने के बाद छोड़ा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.