कश्मीर व लद्दाख में 31 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा अग्निवीरों का प्रशिक्षण
श्रीनगर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि सफल उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करना होगा। लद्दाख व कश्मीर के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए बारामुला के पट्टन में 17 से 30 सितंबर तक भर्ती रैली हुई थी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : भारतीय सेना में कश्मीर व लद्दाख के अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण 31 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम इसी माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।
अग्निवीर बनने के लिए करीब तीन हजार युवा लिखित परीक्षा दे चुके हैं। यह परीक्षा 13 नवंबर को हुई थी। परिणाम के घोषणा के बाद तीसरे दिन सफल उम्मीदवारों को श्रीनगर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। लिखित परीक्षा के परिणाम के बारे में उम्मीदवारों को अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। मूल दस्तावेजों की जांच जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा भी करवाई जाएगी।
श्रीनगर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि सफल उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करना होगा। लद्दाख व कश्मीर के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए बारामुला के पट्टन में 17 से 30 सितंबर तक भर्ती रैली हुई थी। अग्निवीर के लिए यह भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क-स्टोरकीपर, टेक्निकल व ट्रेडमैन पद के लिए हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।