Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर व लद्दाख में 31 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा अग्निवीरों का प्रशिक्षण

    By Jagran NewsEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 10:49 AM (IST)

    श्रीनगर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि सफल उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करना होगा। लद्दाख व कश्मीर के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए बारामुला के पट्टन में 17 से 30 सितंबर तक भर्ती रैली हुई थी।

    Hero Image
    अग्निवीर बनने के लिए करीब तीन हजार युवा लिखित परीक्षा दे चुके हैं।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : भारतीय सेना में कश्मीर व लद्दाख के अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण 31 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम इसी माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निवीर बनने के लिए करीब तीन हजार युवा लिखित परीक्षा दे चुके हैं। यह परीक्षा 13 नवंबर को हुई थी। परिणाम के घोषणा के बाद तीसरे दिन सफल उम्मीदवारों को श्रीनगर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। लिखित परीक्षा के परिणाम के बारे में उम्मीदवारों को अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। मूल दस्तावेजों की जांच जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा भी करवाई जाएगी।

    श्रीनगर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि सफल उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करना होगा। लद्दाख व कश्मीर के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए बारामुला के पट्टन में 17 से 30 सितंबर तक भर्ती रैली हुई थी। अग्निवीर के लिए यह भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क-स्टोरकीपर, टेक्निकल व ट्रेडमैन पद के लिए हुई है।

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई